Yoga Guru Ramdev praised Rahul Gandhi and his family on Publicly?

Fact Check: बाबा रामदेव का हृदय परिवर्तन, नेहरु-इंदिरा और राहुल गांधी की खुले मंच से की तारीफ? वायरल वीडियो की ये है सच्चाई

:   Modified Date:  May 12, 2024 / 05:10 PM IST, Published Date : May 12, 2024/5:10 pm IST

नई दिल्लीः Ramdev praised Rahul Gandhi देश में लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया फर्जी वीडियोज और फोटोज की बाढ़ सी आ गई है। नेताओं के बयानों को भी एडिट करके सोशल मीडिया पर जमकर प्रसासित किया जा रहा है। इन वायरल कंटेट्स पर आंख बंदकर विश्वास करना घातक साबित हो सकता है। ऐसा ही योग गुरु स्वामी रामदेव का एक वीडियो ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया गया है कि रामदेव ने कांग्रेस नेता की तारीफ की है। फिलहाल यह एक्स के अलावा अन्य जगहों पर भी वायरल हो रहा है।

Read More : Video : पेट्रोल पंप पर दो बदमाशों ने कर्मचारियों को जमकर पीटा, इस बात पर हुआ था विवाद, देखें वीडियो 

Ramdev praised Rahul Gandhi एक यूजर ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि बाबा रामदेव. गांधी परिवार की तारीफ बाबा रामदेव कर रहे हैं! ये ह्रदय परिवर्तन कैसे हुआ….? यूजर ने दावा किया है कि बाबा रामदेव ने ये बयान हाल ही में दिया है। वायरल हो रहे वीडियो में योग गुरु स्वामी रामदेव को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि नेहरू जी योग करते थे, इंदिरा जी योग करती थीं, सोनिया जी योग करती हैं, तो राहुल भाई भी योग और जिम दोनों करते हैं। अब उनकी मेहनत रंग ला रही है, अच्छे से चल रहे और बड़े शान से चल रहे हैं। “कभी टीशर्ट में तो कभी कुर्ता पजामा में, अब उनके ऊपर रोज खबरें और हेडलाइन बन रही हैं। आप सोचो जिस आदमी को नेशनल मीडिया में बहुत थोड़ी जगह मिला करती थी, आज मीडिया में उसके नाम की चर्चा हो रही है, यही उसकी विजय यात्रा है।

Read More : Sarkari Naukri 2024: 30 हजार से अधिक चाहिए सैलरी तो, NCERT में तुरंत करें आवेदन, बिना परीक्षा होगा चयन… 


IBC24 ने इस पोस्ट की सत्यता और पुष्टि की जांच की। हमने रामदेव के इस बयान से संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। समाचार देने वाली विश्वसनीय एजेंसियों और विभिन्न मीडिया संस्थानों की वेबसाइट का अध्ययन किया। इसके साथ ही रामदेव के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को खंगाला तो यह दावा फर्जी निकला। उनका यह बयान अभी का नहीं बल्कि दो साल पुराना है। दरअसल, यह बयान रामदेव ने एक न्यूज चैनल के साक्षात्कार में एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी की फिटनेस को लेकर दिया था। उन्होंने उनकी तारीफ नहीं की थी। हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल वीडियो हालिया नहीं बल्कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान का है।

  • Claim Review: सोशल मीडिया पर योगगुरु रामदेव को लेकर किया जा रहा दावा फर्जी है।
  • Claimed By: सोशल मीडिया
  • Fact Check: भ्रामक

भ्रामक

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Deepak Sahu

Deepak Sahu
Fact Recheck By

Deepak Dilliwar

Deepak Dilliwar

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!