आजतक.इन: देहरादून: महिला के साथ खुलेआम छेड़छाड़ करते एक स्कूटर सवार का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का बताए जा रहे इस वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि वहां एक मुस्लिम शख्स ने महिला के साथ ये हरकत की।
वायरल वीडियो सीसीटीवी फुटेज का है जिसमें किसी गली से एक महिला, एक बच्ची के साथ आते हुए दिख रही हैं। कुछ सेकंड बाद एक आदमी स्कूटर से दोनों के बगल से निकलता है और महिला को गलत तरीके से छूकर निकल जाता है।
वीडियो को इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यूजर्स शेयर करते हुए लिख रहे हैं, “CCTV में रिकार्ड हुआ यह वीडियो उत्तराखंड के देहरादून का है, @pushkarsinghdhami.uk जी से निवेदन है इस जिहादी दरिन्दे को ऐसी सजा मिले कि इसकी सात पुश्तों को याद रहे…” दावे को सही मानते हुए लोग कमेंट में मुस्लिम समुदाय पर निशाना साध रहे हैं। वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो में महिला को छेड़ रहा शख्स मुस्लिम नहीं, बल्कि हिंदू है. ये हाल-फिलहाल का देहरादून का ही मामला है।
कैसे पता की सच्चाई?
कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर आजतक फैक्ट चेक ने इस घटना के बारे में “द फ्री प्रेस जर्नल” की 12 नवंबर 2024 की एक खबर मिली। खबर में वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट के साथ बताया गया है कि देहरादून में दिन-दहाड़े महिला को छेड़ने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। देहरादून पुलिस ने इस बारे में 12 नवंबर को ट्वीट भी किया था। ट्वीट में मामला पटेलनगर पुलिस थाने का बताया गया है।
इस बारे में एबीपी न्यूज और ईटीवी भारत ने भी खबरें छापी हैं। इन खबरों में आरोपी का नाम किशन सिंह और उनके पिता का नाम गोवर्धन सिंह बताया गया है। आरोपी पौड़ी गढ़वाल के लैंसडाउन का रहने वाला है। पुलिस ने उसे उसके वाहन सहित गिरफ्तार किया था।
जानकारी की पुष्टि करने के लिए आजतक फैक्ट चेक ने पटेलनगर थाने के एसएचओ कमल कुमार से बात की। उन्होंने बताया कि इस केस में गिरफ्तार हुआ शख्स हिंदू है, न कि मुस्लिम। मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है क्योंकि दोनो पक्ष हिंदू समुदाय से आते हैं।
यहां ये बात साफ हो गई महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहे शख्स के वीडियो के साथ फर्जी सांप्रदायिक दावा किया जा रहा है।
(This story was originally published by आजतक.इन Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)
- Claim Review: aajtak.in
- Claimed By: social media
- Fact Check:
झूठ
झूठ