Was Dhirendra Shastri joking with an old man?

IBC24 Fact Check : क्या बुजुर्ग से मजाक कर रहे थे धीरेंद्र शास्त्री? वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानें यहां

IBC24 Fact Check : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह जमीन पर बैठे एक व्यक्ति को बागेश्वर धाम नहीं जाने से मना करते हुए खुद को अपशब्द कहते दिख रहे हैं।

:   Modified Date:  November 19, 2024 / 10:23 PM IST, Published Date : November 19, 2024/10:23 pm IST

vishvasnews.com : नई दिल्ली : IBC24 Fact Check : बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह जमीन पर बैठे एक व्यक्ति को बागेश्वर धाम नहीं जाने से मना करते हुए खुद को अपशब्द कहते दिख रहे हैं। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि धीरेंद्र शास्त्री शराब पीने के बाद खुद को अपशब्द कह रहे हैं।

विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो दो साल से ज्यादा पुराना है। दरअसल, मार्च 2022 में धीरेंद्र शास्त्री रास्ते में एक बुजुर्ग से मिले थे, जो उनसे मिलने बागेश्वर धाम जा रहा था। वहां उन्होंने मजाक में उनको बागेश्वर धाम जाने से मना करते हुए खुद को अपशब्द कहे थे। इस वीडियो को अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है

क्या है वायरल पोस्ट

एक्स यूजर @AmjadAsR ने 17 नवंबर को वीडियो को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,

“बागेश्वर वाले बाबा दारू पीने के बाद जब अपनी पर्ची निकाली।।

हिन्दू राष्ट्र बनाने वाले बागेश्वर बाबा ने कबूला …. है।।

बड़ी मेहनत के बाद मैंने बाबा की पर्ची निकाला है।

पोस्ट कॉपी नहीं करें

जितना हो सके RE-POST जरूर करें!!”

vishvasnews

vishvasnews.com : फेसबुक यूजर Sadaqat Moradabadi ने भी 18 नवंबर को वीडियो को समान दावे के साथ शेयर (आर्काइव लिंक) किया है।

vishvasnews

पड़ताल

IBC24 Fact Check : वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले एक्स यूजर @AmjadAsR की पोस्ट को स्कैन किया। इसमें कुछ यूजर्स इस वीडियो को पुराना और दावे को भ्रामक बताया। कमेंट में एक यूजर Bengal tiger ने इस वीडियो को बागेश्वर धाम के यूट्यूब चैनल का बताया। यूजर ने यह भी कहा कि धीरेंद्र शास्त्री लोगों से मजाक कर रहे थे।

vishvasnews

vishvasnews.com : इस आधार पर विश्वास न्यूज ने Bageshwar Dham Sarkar यूट्यूब चैनल को स्कैन किया। इस पर 16 मार्च 2022 को इस वीडियो के लंबे वर्जन को अपलोड किया गया है। वीडियो के आखिरी में वायरल वीडियो क्लिप को भी देखा जा सकता है। इसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि धीरेंद्र शास्त्री रोड किनारे एक बुजुर्ग के पास बैठ गए। वह बुजुर्ग 90 किलोमीटर से पैदल आ रहा था। वह धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए घर से निकला था। बुजुर्ग धीरेंद्र शास्त्री को पहचानता भी नहीं था। उन्होंने बुजुर्ग को आइसक्रीम भी खिलाई।

15 मार्च 2022 को फेसबुक पेज ‘बागेश्वर धाम सरकार’ पर भी इस वीडियो के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए जानकारी दी कि रास्ते में एक बुजुर्ग से धीरेंद्र शास्त्री ने बात की थी। वह काफी दूर से उनसे मिलने के लिए जा रहा था।

vishvasnews

vishvasnews.com : IBC24 Fact Check : इस बारे में विश्वास न्यूज ने धीरेंद्र शास्त्री के पीआर कमल अवस्थी से संपर्क कर उनको वायरल वीडियो भेजा। उनका कहना है, यह वीडियो धीरेंद्र शास्त्री का है। वह एक बुजुर्ग के साथ मजाक कर रहे हैं। उन्होंने बुजुर्ग की बागेश्वर धाम के प्रति आस्था परखी थी। वीडियो पुराना है।

वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। एक विचारधारा से प्रभावित यूजर के 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़े कुछ अन्य दावे पहले भी वायरल हो चुके हैं। इनको लेकर विश्वास न्यूज की रिपोर्ट यहां पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष

मार्च 2022 में धीरेंद्र शास्त्री ने सड़क किनारे बागेश्वर धाम जा रहे बुजुर्ग से मुलाकात की थी। वह उन्हें पहचानता नहीं था। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने बुजुर्ग से मजाक-मजाक में खुद को अपशब्द कहे थे। उस वीडियो को भ्रामक दावे से वायरल किया जा रहा है।

(This story was originally published by vishvasnews.com Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

  • Claim Review: vishvasnews.com
  • Claimed By: Social media
  • Fact Check: भ्रामक

भ्रामक

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

karan nepali

karan nepali
Fact Recheck By

Dr.Anil Shukla

Dr.Anil Shukla

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!