JP Nadda Viral Video

JP Nadda Viral Video : ‘300 आतंकी घुसने वाले हैं’..! सुरक्षा को बढ़ाने के लिए NDA को दें वोट, जानें जेपी नड्डा के इस बयान के पीछे का पूरा सच

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2024 / 03:23 PM IST
,
Published Date: May 11, 2024 3:23 pm IST

JP Nadda Viral Video : नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान एक अखबार में छपी रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। इस रिपोर्ट के शीर्षक में लिखा है, ‘नड्डा बोले- देश में 300 आतंकी घुसने वाले हैं, एनडीए को जिताने की अपील।’ यूजर्स इसे शेयर कर दावा कर रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने चुनावी भाषण के दौरान देश में 300 आतंकियों के घुसने का डर दिखाया। ऐसा करके उन्होंने लोगों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को वोट देने की अपील की है।

read more : Why is Kejriwal not leaving the post of CM? : आखिर सीएम पद क्यों नहीं छोड़ रहे केजरीवाल? खुद ने बता दी असली वजह, कहा- ‘सरकार गिर जाएगी’ 

वायरल खबर की पड़ताल!

जब इस वायरल दावे की पड़ताल की और पाया कि ये भ्रामक है और अखबार की क्लिप चार साल पुरानी है, जोकि दैनिक भास्कर अखबर में छपी थी। इसकी पड़ताल के लिए कीवर्ड सर्च किया गया तो इसी हेडलाइन के साथ की एक रिपोर्ट सामने आई, जो कि दैनिक भास्कर में 21 अक्टूबर 2020 को छपी थी।

अखबार के मुताबिक नड्डा बिहार के बक्सर में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने सीमा पर सुरक्षा को बढ़ाने के लिए NDA को वोट करने की अपील भी की। नड्डा ने इस दौरान कहा था कि 300 आतंकी भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दें कि फैक्ट चेक के दौरान ये भी पता चला कि नड्डा के इस भाषण को बीजेपी ने अपने यूट्यूब चैनल पर 20 अक्टूबर 2020 को अपलोड किया था। इस वीडियो में 43:19 मिनट पर नड्डा ये कहते हुए सुनाई दे सकते हैं कि खबर है कि 300 आतंकवादी बार्डर पर सात जगहों से घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं और आपके और हमारे गांव के जांबाज जवान उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। एक को भी घुसने नहीं दे रहे हैं। इसी के साथ ये निष्कर्ष निकलता है कि 2024 लोकसभा चुनाव के साथ जोड़कर जो क्लिप वायरल की जा रही है वो गलत है।

 

गौरतलब है कि बिहार में अक्टूबर- नवंबर 2020 में विधानसभा चुनाव हुए थे। हमें बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर इसी जनसभा का नड्डा के भाषण वाला वीडियो मिला। वीडियो में 43 मिनट 18 सेकंड पर नड्डा के इस बयान को सुना जा सकता है, जब वह कहते हैं, “आज की खबर है 300 आतंकवादी बॉर्डर पर 7 जगह से घुसने का प्रयास कर रहे हैं।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

  • Claim Review: JP Nadda Viral Video fact check
  • Claimed By: ibc24
  • Fact Check: झूठ

झूठ

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Shyam Dwivedi

Fact Recheck By

Shyam Dwivedi

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!