Viral video of Babulal Marandi giving statement against the Prime Minister

BJP Leader viral video fact check: झारखण्ड में भाजपा नेता ने ही साधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना?.. आखिर क्या है बाबूलाल मरांडी के इस Viral Video का सच?.. देखें..

डियो में वे कह रहे हैं कि अगर नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बन गए तो देश पाकिस्तान बन जाएगा। वीडियो को शेयर कर यूजर ने कैप्शन लिखा “भाजपा के झारखंड अध्यक्ष हैं।

:   Modified Date:  November 19, 2024 / 10:28 PM IST, Published Date : November 19, 2024/10:28 pm IST

विश्वास न्यूज: नई दिल्ली: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होगी। इस आखिरी चरण के चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है, जिसमें सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कल्पना सोरेन समेत कई नेता शामिल हैं।  इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, (Viral video of Babulal Marandi giving statement against the Prime Minister) जिसमें झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी को पीएम मोदी की आलोचना करते देखा जा सकता है। वीडियो को हालिया बताते हुए शेयर किया जा रहा है।

विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की और पाया कि ये दावा फर्जी है। बाबूलाल मरांडी का यह वीडियो 2018 का है, जब वे झारखंड विकास मोर्चा नाम की पार्टी के अध्यक्ष थे और विपक्ष में थे।

क्या है वायरल पोस्ट में?

फेसबुक पर यूजर Umesh Mishra (Archive) ने 18 नवंबर 2024 को वायरल वीडियो को शेयर किया।  इस वीडियो में बाबूलाल मरांडी को पीएम मोदी की आलोचना करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वे कह रहे हैं कि अगर नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बन गए तो देश पाकिस्तान बन जाएगा। वीडियो को शेयर कर यूजर ने कैप्शन लिखा “भाजपा के झारखंड अध्यक्ष हैं। कह रहे हैं – अगर मोदी जी पाँच साल और प्रधानमंत्री रहे तो भारत पाकिस्तान बन जाएगा! हर रोज दंगा फसाद होगा।”

vishvasnews

पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें बाबूलाल मरांडी का इन्हीं कपड़ों में और इसी बैकग्राउंड के साथ एक दूसरा वीडियो कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में 2018 में मिला। हालांकि, इन वीडियोज  में वे कुछ और बात कर रहे थे । विश्वास न्यूज को शक हुआ कि यह वीडियो इसी दौरान का हो सकता है।

विश्वास न्यूज ने कीवर्ड्स का सहारा लेते हुए टाइम टूल फ़िल्टर लगाकर सर्च किया। हमें बाबूलाल मरांडी के इस बयान को लेकर सर्च किया। विश्वास न्यूज ने ताजा झारखंड नाम के लोकल न्यूज पोर्टल के फेसबुक पेज पर यह वीडियो 14 दिसंबर 2018 को अपलोड मिला। साथ में लिखा था, “झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राफेल डील के सवाल पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती। (Viral video of Babulal Marandi giving statement against the Prime Minister) वहीं इस मामले को लेकर वर्तमान केन्द्र सरकार पर कटाक्ष करने से भी नहीं चूके। उन्होंने कहा कि केवल राफेल लड़ाकू जहाज की क्या कीमत है उसको बताने के लिए सरकार से बोला गया था इसमें सुरक्षा को लेकर क्या गोपनीयता हो सकती है।”

vishvasnews

जांच में विश्वास न्यूज ने पाया कि ताजा झारखंड, ताजा टीवी का झारखंड स्पेशल पोर्टल है। विश्वास न्यूज ने पुष्टि के लिए ताजा टीवी के झारखंड एडिटर कमलेश मिश्रा से संपर्क किया। उन्होंने बताया, “यह इंटरव्यू 2018 का है, जब राफेल डील को लेकर बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बात की थी। यह वीडियो झारखंड विकास मोर्चा के दफ्तर का है। (Viral video of Babulal Marandi giving statement against the Prime Minister) उस समय मरांडी बीजेपी का हिस्सा नहीं थे, बल्कि झारखंड विकास मोर्चा नाम की पार्टी के अध्यक्ष थे और विपक्ष में थे।”

बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा का 2020 में बीजेपी के साथ विलय हुआ था और 2023 में मरांडी को झारखंड बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया था।

वायरल दावे को Umesh Mishra नाम के एक फेसबुक यूजर ने शेयर किया था। यूजर मुंबई के रहने वाले हैं।  यूजर के 1800 से अधिक फॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की और पाया कि ये दावा फर्जी है। बाबूलाल मरांडी का यह वीडियो 2018 का है, जब वे झारखंड विकास मोर्चा नाम की पार्टी के अध्यक्ष थे और विपक्ष में थे।

(This story was originally published https://www.vishvasnews.com/ Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

  • Claim Review: vishvas news
  • Claimed By: social media
  • Fact Check: भ्रामक

भ्रामक

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

satya prakash

satya prakash
Fact Recheck By

Dr.Anil Shukla

Dr.Anil Shukla

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!