Guna Mandir Todfod: मुगलों की भीड़ ने नहीं बल्कि इस शख्स ने शिवलिंग को मंदिर से उखाड़ फेंका, ये मन्नत पूरी नहीं होने पर की थी तोड़फोड़ |Shivling ukhad kar fekne wala aaropi giraftar

Guna Mandir Todfod: मुगलों की भीड़ ने नहीं बल्कि इस शख्स ने शिवलिंग को मंदिर से उखाड़ फेंका, ये मन्नत पूरी नहीं होने पर की थी तोड़फोड़

:   Modified Date:  February 19, 2024 / 05:30 PM IST, Published Date : February 19, 2024/5:24 pm IST

गुना। मध्यप्रदेश के गुना में मंदिर में तोड़फोड़ और शिवलिंग उखाड़कर फेंकने वाले आरोपी ग्यारसा प्रजापति ( पिता भूरा प्रजापति) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना से नाराज लोगों के साथ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल भी प्रदर्शन पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने शाहरुख, रिहान, वफाती, अनवर, जीशान, बिट्टू, रईस के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी। गुना पुलिस ने इनमें से 5 को जेल भी भेज दिया था और फिर पता चला की आरोपी ग्यारसा प्रजापति है।

Read More:  Sandeshkhali Violence: ‘महिला मुख्यमंत्री होकर भी वो हमारा दर्द नहीं समझ पा रहीं…’ संदेशखाली की महिला ने बयां की आपबीती 

बता दें कि 31 जनवरी की रात को गुना जिले के बमोरी में एक शख्स ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ की थी और शिवलिंग उखाड़कर भी फेक दिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि वह 40 साल का है। वो भगवान से लगातार शादी के लिए मन्नत मांग रहा था। कहीं रिश्ता नहीं होने पर गुस्से में उसने इस घटना को अंजाम दिया।

Read More:  Air Alliance Flight Services: हवाई यात्री कृपया ध्यान दें…! सप्ताह में मात्र तीन दिन मिलेगी इस रूट की फ्लाइट 

आरोपी ने बताया की घटना वाले दिन उसने शराब पी ली थी और उसने ये सब गुस्से में आकर नशे की हालत में किया। पुलिस की जांच में यह जानकारी मिली थी कि आरोपी अक्सर मंदिर के पास ही सोता है। उसका कोई नजदीकी रिश्तेदार वहां नहीं रहता। आरोपी शराब और गांजा पीने का आदी भी है। घटना के बाद से ही वह दिखाई नहीं दिया। इसी आधार पर उस पर शक हुआ और उसे गिरफ्तार किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

  • Claim Review: Bhavna Sahu
  • Claimed By: Social Media
  • Fact Check: सच

सच

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Bhavna Sahu

Fact Recheck By

Bhavna Sahu

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!