गुना। मध्यप्रदेश के गुना में मंदिर में तोड़फोड़ और शिवलिंग उखाड़कर फेंकने वाले आरोपी ग्यारसा प्रजापति ( पिता भूरा प्रजापति) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना से नाराज लोगों के साथ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल भी प्रदर्शन पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने शाहरुख, रिहान, वफाती, अनवर, जीशान, बिट्टू, रईस के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी। गुना पुलिस ने इनमें से 5 को जेल भी भेज दिया था और फिर पता चला की आरोपी ग्यारसा प्रजापति है।
बता दें कि 31 जनवरी की रात को गुना जिले के बमोरी में एक शख्स ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ की थी और शिवलिंग उखाड़कर भी फेक दिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि वह 40 साल का है। वो भगवान से लगातार शादी के लिए मन्नत मांग रहा था। कहीं रिश्ता नहीं होने पर गुस्से में उसने इस घटना को अंजाम दिया।
आरोपी ने बताया की घटना वाले दिन उसने शराब पी ली थी और उसने ये सब गुस्से में आकर नशे की हालत में किया। पुलिस की जांच में यह जानकारी मिली थी कि आरोपी अक्सर मंदिर के पास ही सोता है। उसका कोई नजदीकी रिश्तेदार वहां नहीं रहता। आरोपी शराब और गांजा पीने का आदी भी है। घटना के बाद से ही वह दिखाई नहीं दिया। इसी आधार पर उस पर शक हुआ और उसे गिरफ्तार किया गया।
- Claim Review: Bhavna Sahu
- Claimed By: Social Media
- Fact Check:
सच
सच
Fact Check By
Bhavna Sahu
Fact Recheck By
Bhavna Sahu