The groom married 5 brides | Dulha-Dulhan Wedding Video

Dulha-Dulhan Wedding Video : दूल्हे ने एकसाथ 5 दुल्हनों की मांग में भर दिया सिंदूर, वीडियो वायरल होते ही यूजर्स कर रहे कमेंट की बौछार, जानें क्या है सच?

Dulha-Dulhan Wedding Video : दूल्हा शादी के जोड़ों में सजीं 5 दुल्हनों से घिरा बैठा है। वह हाथ में सिंदूर लेकर एक के बाद एक सभी की मांग भरता है।

:   Modified Date:  September 4, 2024 / 06:28 PM IST, Published Date : September 4, 2024/6:28 pm IST

नई दिल्ली। Dulha-Dulhan Wedding Video : सोशल मीडिया पर दूल्हा दुल्हन से जुड़े कई वीडियो वायरल होते हैं जिन्हे देख हर कोई हैरान हो जाता है। हालही में एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दूल्हा उपस्थित सभी दुल्हनों की मांग में सिंदूर भर देता है। हालांकि ये समझ नहीं आ रहा है कि आखिर दूल्हा ऐसा क्यों कर रहा है। कुछ लोग इस वीडियो को मनोरंजन में ले रहे हैं। जब इस वीडियो को फैक्ट चेक हुआ तो सच सामने आ ही गया।

read more : Video : मंत्रीजी की पत्रकार से हुई तू-तू मैं-मैं..! आपा खोकर रिपोर्टर को दे डाली धमकी, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल 

दूल्हे ने की 5 दुल्हनों के साथ शादी!

करीब 52 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब आदि पर खूब वायरल हो रहा है। हो सकता है कि आपको भी किसी ने वॉट्सऐप पर भी यह वीडियो भेजा हो। वायरल वीडियो में दिखता है कि सफेद शेरवानी पहना दूल्हा शादी के जोड़ों में सजीं 5 दुल्हनों से घिरा बैठा है। वह हाथ में सिंदूर लेकर एक के बाद एक सभी की मांग भरता है। इसके बाद पांचों दुल्हन उसका पैर छूटकर आशीर्वाद लेती हैं। सात फेरे लेते हुए भी इनका एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो को कई लोग साझा कर रहे हैं।

 

क्या है वायरल वीडियो का सच?

वीडियो को ध्यान से देखने पर इस पर ‘Actor Brajesh’ का वॉटरमार्क दिखता है। जब हमने इस नाम को इंस्टाग्राम पर सर्च किया तो ब्रजेश तिवारी नाम के एक एक्टर की इंस्टाग्राम आईडी (@actorbrajesh07) तक पहुंचे। इस आईडी पर कई डांस और एक्टिंग वीडियो अपलोड किए गए हैं। वायरल वीडियो में दिख रहे एक्टर अलग-अलग भूमिका में नजर आ रहे हैं। थोड़ा और खंगालने पर हमने वह वीडियो भी मिल गया जिसे वायरल किया जा रहा है। इस वीडियो को उन्होंने 9 सप्ताह पहले शेयर किया था। ब्रजेश को इंस्टाग्राम पर 5 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं तो यूट्यूब पर उनके 13 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। ब्रजेश ने अपने फेसबुक पर परिचय में बताया है कि वह मनोरंजन के उद्देश्य से वीडियो बनाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Brajesh tiwari (@actorbrajesh07)

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

  • Claim Review: IBC24
  • Claimed By: social media IBC24
  • Fact Check: झूठ

झूठ

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Shyam Dwivedi

Fact Recheck By

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!