Swati Maliwal and Dhruv Rathi's call recording went viral!

IBC24 Fact Check : स्वाति मालीवाल और ध्रुव राठी की कथित कॉल रिकॉर्डिंग हुई वायरल, सामने आई चौकाने वाली सच्चाई 

Edited By :  
Modified Date: May 27, 2024 / 01:14 PM IST
,
Published Date: May 27, 2024 1:11 pm IST

नई दिल्ली : Newschecker Fact Check : राजयसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने हाल ही में मुख्यमंत्री आवास के अंदर अरविन्द केजरीवाल के सचिव विभव कुमार द्वारा मारपीट के आरोप लगाए थे। इसके बाद से आप नेता स्वाति मालीवाल सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। वहीं अब सांसद स्वाति मालीवाल और YouTuber ध्रुव राठी के बीच हुई कथित बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ध्रुव राठी एक YouTuber हैं जो राजनीतिक विषय पर वीडियो बनाते हैं और आये दिन सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की आलोचना करने पर ख़बरों में बने रहते हैं।

यह भी पढ़ें : Char Dham Yatra 2024 : चार धाम यात्रा में अब तक 64 लोगों ने गंवाई जान, मौत का कारण जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

Fact Check : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही 43 सेकेंड लंबी ऑडियो क्लिप में हुई कथित रूप से स्वाति मालीवाल और ध्रुव राठी की बातचीत :

ध्रुव राठी: “पर हाथ उठाया किसने”
स्वाति मालीवाल: “विभव ने”
ध्रुव राठी: “आपने मना किया था रेज़िगनेशन”
स्वाति मालीवाल: “मैंने बस टाइम माँगा था उसी पर भड़क गए”
ध्रुव राठी: “अरविन्द सर भी थे”
स्वाति मालीवाल: “सुनीता भी थी, उसी ने गाली देकर कहा मारो इसको”
ध्रुव राठी: “और सर ने कुछ नहीं बोला”
स्वाति मालीवाल: “जब मैं चिल्लाने लगी तो उन्होंने सिक्योरिटी बुला ली और फिर दोनों अंदर चले गए”
ध्रुव राठी: “आपने राघव से बात नहीं की थी”
स्वाति मालीवाल: “आई कॉल्ड एव्री वन, एव्री वन.. नो बडी इस लिसनिंग। तुम भी बचकर रहना ये तुम्हें भी फंसा देंगे। डिड संजय कॉल यू हेयर?”
ध्रुव राठी: “यस ही आस्कड मी टू क्रिएट अ वीडियो ऑन इट”
स्वाति मालीवाल: “प्लीज मत बनाओ, प्लीज। नो नीड टू डिफेंड देम”
ध्रुव राठी: “डोंट वरी आई एम विद यू, आप चिंता ना करो”
स्वाति मालीवाल: “आई एम वॉर्निंग यू, तुम्हारे साथ भी ऐसे ही करेंगे। तुम्हारा पैसा टाइम पे मिलता है?”
ध्रुव राठी: “हाँ मुझे तो यू के से आता है ना, मेरा चैनल क्लियर है”
स्वाति मालीवाल: :”प्लीज नो नीड तो डिफेंड देम ऑन दिस”
ध्रुव राठी: “आई विल कॉल यू, मैं बात करता हूँ आपसे”

Fact Check :  X पर 24 मई 2024 को इस ऑडियो क्लिप को शेयर करते हुए यूज़र ने कैप्शन में लिखा है, ”दिल्ली स्वाति मालिवाल और ध्रुव राठी का वीडियो हुआ वायरल स्वाति मालिवाल ने ध्रुव राठी को आप के कहने पर वीडियो नहीं बनाने को कहा, केजरीवाल और सुनिता के कहने पर हुई पिटाई, ध्रुव विपक्ष के एजेंडे पर बनाता है वीडियो।” X पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।

Fact Check/Verification

Fact Check : सोशल मीडिया पर वायरल इस ऑडियो को सुनने पर हमें शब्दों के उच्चारण में कृत्रिमता का आभास होता है और दो शब्दों के बीच में कोई अंतर ना होने के कारण इसके कृत्रिम होने का शक और बढ़ जाता है।

जांच की शुरुआत में हमने ‘मिसइनफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस’ (MCA) की डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU), जिसका Newschecker भी एक हिस्सा है, से संपर्क किया। DAU ने इसकी जांच के लिए Truemedia और Loccus का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि दोनों टूल इस निष्कर्ष की पुष्टि करते हैं कि ऑडियो में हेरफेर किया गया है। Truemedia को जांच के दौरान इस ऑडियो में हेरफेर के पर्याप्त सबूत मिले हैं।

Fact Check :  पड़ताल के दौरान हमने AI जनरेटेड आवाज़ बनाने के लिए मशहूर ‘इलेवन लैब्स’ के AI क्लोनिंग डिटेक्टर पर भी इस ऑडियो को जांचा, जिसके अनुसार 84% संभावना है कि यह ऑडियो फ़ाइल इलेवन लैब्स की मदद से तैयार की गई है।

यह भी पढ़ें : Pune Porsche Accident Case: पुणे पोर्श हादसे मामले में क्राइम ब्रांच की टीम ने दो डॉक्टरों को किया गिरफ्तार, लगाए ब्लड सैंपल बदलने के आरोप 

Fact Check :  जब इस मामले में ध्रुव राठी से संपर्क किया तो उन्होंने कहा की यह उनका ऑडियो नहीं है बल्कि AI जनरेटेड है। जांच के दौरान हमने स्वाति मालीवाल की मीडिया हेड वंदना सिंह से भी बात की, उन्होंने भी इस ऑडियो को फ़र्ज़ी करार दिया है।

अपनी जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि स्वाति मालीवाल और ध्रुव राठी के बीच हुई बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग के दावे के साथ वायरल हो रही ऑडियो AI टूल्स की मदद से बनाई गयी है।

(This story was originally published by newschecker.in Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

  • Claim Review: newschecker.in
  • Claimed By: Social Media
  • Fact Check: झूठ

झूठ

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

karan nepali

karan nepali
Fact Recheck By

Deepak Dilliwar

Deepak Dilliwar

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!

 
Flowers