सोयाबीन की MSP 4600 से बढ़ाकर 5789 प्रति क्विंटल की गई! जानें क्या है वायरल पत्र में​ किए गए दावे का सच - IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

सोयाबीन की MSP 4600 से बढ़ाकर 5789 प्रति क्विंटल की गई! जानें क्या है वायरल पत्र में​ किए गए दावे का सच

''सोशल मीडिया पर "सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य" के संबंध में वायरल हो रहा पत्र #फेक है।

Edited By :  
Modified Date: September 13, 2024 / 09:45 PM IST
,
Published Date: September 13, 2024 9:45 pm IST

भोपाल: Soybean MSP increased in MP मध्यप्रदेश में डॉक्टर मोहन यादव की सरकार ने बीते दिनों कैबिनेट बैठक में कुछ फसलों के एमएसपी को लेकर अहम फैसले लिए थे। जिसमें सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर भी कुछ फैसले लिए गए थे।

इसी बात का लाभ उठाकर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य के संबंध में फेक पत्र वायरल किया जा रहा है। सोशल मीडिया में यह पत्र वायरल हो रहा है। जिसकी जांच में विभाग जुटा हुआ है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

read more: Shreyas Iyer Batting: रोलबाजी करते नजर आएं श्रेयस अय्यर.. काला चश्मा पहनकर उतरे बल्लेबाजी करने, शून्य पर हुए आउट.. अब हो रहे ट्रोल

Soybean MSP increased in MP यह पत्र आज ही वायरल हुआ था। इसमें सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य को 4600 से बढ़ाकर 5789 प्रति क्विंटल बताया गया है। इस संबंध में जनसंपर्क के फैक्ट चेक विभाग ने एक्स पर पोस्ट कर इस पत्र को फेक बताया है।

जिसमें लिखा है कि ”सोशल मीडिया पर “सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य” के संबंध में वायरल हो रहा पत्र #फेक है।

इस संबंध में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सचिव श्री एम. सेल्वेंद्रन ने बताया गया कि फेक लेटर को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

read more: Aabha paul sexy video: XXX एक्ट्रेस आभा पॉल ने शेयर कर दी बाथरूम की ऐसी तस्वीर, फैंस के मुंह से निकली ‘उफ’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

  • Claim Review: IBC24.in
  • Claimed By: social media
  • Fact Check: भ्रामक

भ्रामक

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Dr.Anil Shukla

Dr.Anil Shukla
Fact Recheck By

Shahnawaz Sadique

Shahnawaz Sadique

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!

 
Flowers