SDM Jyoti Maurya की मौत? पति को फंसाने के लिए कर ली खुदकुशी? जानिए क्या है सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों की सच्चाई | sdm jyoti maurya death news

SDM Jyoti Maurya की मौत? पति को फंसाने के लिए कर ली खुदकुशी? जानिए क्या है सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों की सच्चाई

Edited By :  
Modified Date: July 23, 2023 / 04:59 PM IST
,
Published Date: July 23, 2023 4:59 pm IST

बरेली: sdm jyoti maurya death news जिले में पदस्थ एसडीएम ज्योति मौर्य का मामला इन दिनोंं सुर्खियों में बना हुआ है। मामले में रोजाना नए अपडेट्स आ रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार ज्योति मौर्य के पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य ने दहेज प्रताड़ना सहित मारपीट का आरोप लगाया है। बता दें कि इससे पहले ज्योति मौर्य के कथित आशिक मनीष दुबे को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एसडीएम ज्योति मौर्य का निधन हो गया। ये भी दावा किया जा रहा है कि ज्योति मौर्य के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में खुद सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए ​थे। वहीं, एक अन्‍य यूजर ने रील शेयर कर दावा किया है कि ज्‍योति मौर्या ने सुसाइड कर लिया है।

Read More: Happy Birthday Suriya : हर तरह के किरदार निभा सकते है सूर्या, जानिए कैसे बने तमिल सिनेमा के सुपरस्टार…

sdm jyoti maurya death news दरअसल फेसबुक यूजर ‘अंजु प्रजापित जी‘ का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा है कि “आज एसडीएम ज्योति मौर्या का हो गया। निधन योगी आदित्यनाथ ने किया अंतिम संस्कार”।

वहीं, फेसबुक यूजर ‘मनोज दास‘ का भी स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि “आलोक मौर्या के फंसाने के लिए ज्योति मौर्या मर गया। अभी-अभी ज्योति मौर्या का निधन हुआ” रील पर लिखा है, “अभी-अभी ज्‍योति मौर्य का निधन हुवा, ज्‍योति मौर्य आत्‍महत्‍या कर लिया“

लेकिन सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों की जब पड़ताल की गई तो कुछ और ही मामला निकलकर सामने आया। मामले कई मीडिया संस्थानों ने पड़ताल की तो ये बात सामने आई कि ज्योति मौर्य ने तो खुदकुशी की है और न ही उनकी हत्या की गई है। सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे पूरी तरह फर्जी है।

vishvasnews

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

  • Claim Review: SDM Jyoti Maurya की मौत? पति को फंसाने के लिए कर ली खुदकुशी?
  • Claimed By: Social Media
  • Fact Check: झूठ

झूठ

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Deepak Dilliwar

Deepak Dilliwar
Fact Recheck By

Deepak Dilliwar

Deepak Dilliwar

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!

 
Flowers