Boom Fact Check नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की सोने की मूर्ति से जुड़ा एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शोकेश में पीएम मोदी की 156 ग्राम की सोने की मूर्ति देखी जा सकती है। वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में यह सोने की प्रतिमा बनवाई है।
फैक्ट चेक संस्था बूमने अपनी जांच में पाया किवायरल दावा गलत है. पीएम मोदी की सोने की यह मूर्ति सूरत के एक जौहरी बसंत बोहरा ने गुजरात में 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के जश्न में बनवाई थी। इस वीडियो को मुंबई में एक प्रदर्शनी के दौरान रिकॉर्ड किया गया था।
बूम इस वीडियो का फैक्ट चेक इससे पहले सितंबर 2023 में भी कर चुका है। उस समय भी यह सऊदी अरब के गलत दावे से वायरल था।
एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘लोगों की मोम से मूर्तियां बनती हैं, लेकिन सउदी अरब (मुस्लिम देश) में मोदी की सोने की मूर्ति बनाकर लगवा दी और यहां के देशद्रोही लोगों को मिर्ची लग रही है।’
यह वीडियो इसी सामान दावे से वेरीफाई करने की रिक्वेस्ट के साथ बूम को उसकी टिपलाइन नंबर (+91 77009 06111) पर भी मिला।
वायरल दावे की पड़ताल के लिए फैक्ट चेक संस्था बूम ने वीडियो से संबंधित कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। इसके जरिए हमें ऐसी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें इसे गुजरात के सूरत का बताया गया था।
20 जनवरी 2023 के अमर उजाला की वेबसाइट पर मिली एक वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, सूरत के जौहरी बसंत बोहरा ने गुजरात में भाजपा की एकतरफा जीत की खुशी में प्रधानमंत्री मोदी की सोने की मूर्ति बनाई। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि इस 156 ग्राम की मूर्ति को लगभग 20 कारीगरों ने मिलकर तीन महीने में पूरा किया। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो भी देखा जा सकता है।
असल में साल 2022 में गुजरात में विधानसभा चुनाव हुआ था। इस चुनाव में भाजपा ने 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल की थी। रिपोर्ट के अनुसार, इसलिए पीएम मोदी की इस मूर्ति का वजन भी 156 ग्राम रखा गया।
21 जनवरी 2023 की एबीपी न्यूज की रिपोर्ट में भी बताया गया कि सूरत के जौहरी बसंत बोहरा ने पीएम की सोने की मूर्ति बनवाई। वह ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी राधिका चेन्स के मालिक हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, बसंत बोहरा पीएम मोदी के प्रशंसक हैं और उन्होंने पीएम मोदी के सम्मान में यह मूर्ति बनवाई. इस रिपोर्ट में मूर्ति की कीमत 11 लाख बताई गई।
यह भी पढ़ें :
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो ‘बॉम्बे गोल्ड प्रदर्शनी’ के दौरान का है, जहां पीएम मोदी की 156 ग्राम की इस सोने की मूर्ति को पेश किया गया था।
न्यूज 18 के यूट्यूब चैनल पर इस संदर्भ में जौहरी का एक इंटरव्यू भी देखा जा सकता है। 21 जनवरी 2023 के इस इंटरव्यू में उन्होंने इस मूर्ति के पीछे की पूरी कहानी बताई है।
(This story was originally published by hindi.boomlive.in Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)
सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है,
जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे
दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का
ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!