नई दिल्लीः Retirement Age Latest News भले ही नए दौर में सोशल मीडिया एक नए मंच के रूप में उभर कर सामने आई है, लेकिन इसके कई नुकसान भी सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर हर दिन कई खबरे और दावे वायरल होते हैं, जिस पर एकाएक विश्वास करना घातक साबित होता है। ऐसी ही एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु दो साल बढ़ा दी गई है। मोदी कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
Read More : Air Pollution Lockdown Latest News: लॉकडाउन का आदेश.. स्कूल-कॉलेज सहित सभी दुकानें रहेंगी बंद, लोगों को घरों में ही रहने की नसीहत
Retirement Age Latest News सोशल मीडिया पर वायरल खबर में दावा किया गया है कि मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक रिटायरमेंट आयु बढ़ोतरी योजना लेकर आई है। यह योजना एक अप्रैल 2025 से लागू की जाएगी। इसके तहत केंद्र सरकार ने रिटायरमेंट आयु में दो साल की बढ़ोतरी की है। अब सरकारी कर्मचारी 62 साल की आयु में सेवानिवृत्त होंगे। दावा किया गया है कि सरकार ने वरिष्ठ केंद्रीय कर्मचारियों की सेवा का लाभ लेना चाहती है, इसलिए ऐसा फैसला लिया है। फिलहाल यह खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस लोग इसे सोशल मीडिया पर विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर रहे हैं। कई लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Read More : Viral Video: अपनी ही बाइक नहीं संभाल पाए पुलिस आरक्षक, शराब के नशे में दौड़ाई बाइक, वीडियो देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन
फैक्ट करने वाली सरकारी संस्था पीआईबी फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर में किए गए दावे का सच्चाई जांची है। पीआईबी फैक्ट चेक ने इसे फर्जी बताया है। पीआईबी ने एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे खबरों में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में 2 साल की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। यह दावा फर्जी है। भारत सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। बिना सत्यता जांचे खबरें साझा न करें।
- Claim Review: पीआईबी फैक्ट चेक
- Claimed By: सोशल मीडिया
- Fact Check:
झूठ
झूठ