रायपुर: Rahul Gandhi ka Ganit लोकसभा चुनाव से पहले जनता के बीच अपनी खोई हुई साख वापस पाने के लिए राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान वो जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं। राहुल गांधी की यात्रा से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो ऐसा भी हैा, जिसमें राहुल गांधी की गणित को लेकर लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लेकिन जब हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो जांच में कुछ और चीजें सामने आई।
Read More: CG Budget Session 2024: विधानसभा तक पहुंचा VIP रोड में गोली कांड का मामला, सीएम साय ने बताया कैसे होगा रोकथाम
Rahul Gandhi ka Ganit वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि राहुल गांधी 50+15 को जोड़कर 73 बताते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जब हमने जांच की तो पाया कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ किया गया है और बीच में 8 और जोड़ा गया है उस हिस्से को काटकर वायरल कर दिया गया है।
Read More: Kisan Andolan Update: शंभु बॉर्डर पर हालात बेकाबू..किसानों पर पुलिस ने दागे आंसू गैस, मची भगदड़
वहीं, जब हम ओरिजनल वीडियो को देखते हैं तो राहुल गांधी पूरे देश में एसटी, एससी और ओबीसी की जनसंख्या के प्रतिशत पर बात कर रहे हैं। राहुल गांधी कहते हैं कि कहा जाता है कि 50 से 55 प्रतिशत पिछड़े वर्ग के लोग हैं, 15 प्रतिशत दलित हैं और 8 प्रतिशत आदिवासी हैं। फिर राहुल गांधी जनता से पूछते हैं बताओ कितने हुए? तो आपको बात दें कि 50+15+8= 73 होता है। यानि राहुल गांधी ने सही गणित लगाया है।
Read More: CG Budget Session 2024 7th Day: अजय चंद्राकर ने डिप्टी CM अरूण साव को घेरा.. इस सवाल का जवाब नहीं मिलने पर हुए नाराज
- Claim Review: Deepak Dilliwar
- Claimed By: Social Media
- Fact Check: भ्रामक
भ्रामक