Rahul Gandhi could not explain the meaning of nationalization?

IBC24 Fact Check: राष्ट्रीयकरण का मतलब नहीं बता पाए राहुल गांधी? वायरल वीडियो की ये है असली सच्चाई

:   Modified Date:  May 30, 2024 / 04:43 PM IST, Published Date : May 14, 2024/11:09 pm IST

न्यूज चेकर डॉट इन, नई दिल्लीः  लोकसभा चुनाव के बीच देश में इन दिनों फेक न्यूज की बाढ़ सी आ गई है। नेताओं के बयान को काट-छांट करके सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। इस बीच अब राहुल गांधी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने मंच से राष्ट्रीयकरण का मतलब ही नहीं बता पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Read More : भोजपुरी एक्ट्रेस का मेकअप वाला सेक्सी वीडियो वायरल, नाजुक अंगों को ब्रश से पॉलिश करते हुए सामने आया Video

समाचारों और वायरल दावों की सत्यता जांच करने वाली संस्था न्यूज चेकर डॉट इन ने राहुल गांधी के इस वीडियो की सत्यता की जांच की। बूम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी का एक वीडियो वायरल है। पोस्ट के जरिए दावा किया गया है कि उन्हें राष्ट्रीयकरण का मतलब नहीं पता है। वीडियो में ऊपर से जोड़े गए टेक्स्ट में लिखा है, ”भाई को राष्ट्रीयकरण का मतलब नहीं पता। ये तो बहुल मुश्किल होगा।” 13 मई 2024 को एक्स पर शेयर किये गए इस वीडियो में दर्शकों में से एक व्यक्ति मंच पर खड़े राहुल गाँधी से पूछता है, ”जितनी संस्थाओं का निजीकरण किया गया है, क्या उनका राष्ट्रीयकरण किया जायेगा?” इसके जवाब में राहुल गाँधी मंच पर खड़ी महिला से पूछते हैं, ”राष्ट्रीय.. क्या?” जवाब में महिला कहती हैं, ”निजीकरण को वापस करा जाएगा?” सवाल पूछ रहा व्यक्ति भी दोहराता है, ”जितनी संस्थाओं को मोदी जी ने बेच दिया है, क्या उन संस्थानों का फिर से राष्ट्रीयकरण होगा?” राहुल गाँधी जवाब में कहते हैं ”ये तो मुश्किल होगा ..”

Read More : Bangali Bhabhi Hot Video: कैमरे के सामने बंगाली भाभी ने दिया अलग-अलग पोज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ हॉट वीडियो 

राहुल गाँधी

पूरा वीडियो देखने पर हमने पाया कि दर्शकों के बीच हो रहे शोर के कारण उत्पन्न हुई असमंजस की स्थिति में राहुल गांधी ने कई अन्य सवालों को भी दोहराने के लिए कहा था। राष्ट्रीयकरण विषय से जुड़े सवाल के दौरान भी वे संचालक से इसे दोहराने के लिए कहते हैं, जिसके बाद वे संस्थानों के राष्ट्रीयकरण और निजीकरण पर अपना जवाब देते हैं। लेकिन वायरल क्लिप में जवाब वाला हिस्सा काटकर भ्रामक दावा किया गया है।

फैक्ट चेक और सत्यापन

न्यूज चेकर डॉट इन वीडियो क्लिप में मंच पर ‘समृद्ध भारत’ और ‘राष्ट्रीय संविधान सम्मलेन’ लिखा नज़र आ रहा है। अब हमने ‘राहुल गांधी’, ‘समृद्ध भारत’ और ‘राष्ट्रीय संविधान सम्मलेन’ की-वर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। परिणाम में मिली रिपोर्ट्स में दी गयी जानकारी के अनुसार राहुल गांधी शुक्रवार, 10 मई 2024 को लखनऊ में सामाजिक संगठनों की ओर से आयोजित ”राष्ट्रीय संविधान सम्मलेन” में शामिल हुए थे। जांच के दौरान हमें राहुल गांधी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 10 मई 2024 को इस कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीम हुआ वीडियो मिला। वीडियो में 47:50 मिनट पर भाषण ख़त्म होने के बाद राहुल गांधी ने लोगों से अपने-अपने सवाल पूछने के लिए कहा। इसके बाद हम देखते हैं कि दर्शकों की तरफ से शोर आना शुरू हो जाता है। पहला सवाल पूछने वाले व्यक्ति को राहुल गांधी दर्शकों में खोजते हैं और बार-बार पूछते हैं – ”किधर हैं?” हम देखते हैं कि माइक में खराबी के कारण सवाल पूछ रहे व्यक्ति की आवाज स्पष्ट नहीं होती है, जिसके चलते राहुल गांधी उसे सवाल दोहराने के लिए कहते हैं। 49:40 मिनट पर पूछे गए अगले सवाल पर भी राहुल गांधी सवाल ना सुनाई देने के भाव के साथ सवाल दोहराने की अपील करते दिखते हैं।

Read More : Lok Sabha Chunav 2024: ‘मंगलसूत्र छीनने के लिए भाजपा जिम्मेदार…’, जानें कांग्रेस ने और क्या-क्या लगाए आरोप? 

आगे 51:20 मिनट से 52:00 मिनट के बीच दो अलग माइक से दो लोगों की आवाजें सुनाई देती हैं। एक व्यक्ति निजीकरण से जुड़ा सवाल पूछता है, वहीं दूसरे माइक से ”हेलो-हेलो”’, ”राहुल जी” की आवाज आती रहती है। इस असमंजस के बीच 51:56 मिनट पर वायरल क्लिप वाला हिस्सा शुरू होता है। व्यक्ति सवाल पूछता है, ”जितनी संस्थाओं का निजीकरण किया गया है क्या उनका राष्ट्रीयकरण किया जायेगा?” इसके बाद राहुल गांधी मंच पर खड़ी संचालिका से पूछते हैं ”राष्ट्रीय.. क्या?” जवाब में महिला कहती हैं ”निजीकरण को वापस करा जाएगा?” सवाल पूछ रहा व्यक्ति भी एक बार फिर दोहराता है ”जितनी संस्थाओं को मोदी जी ने बेच दिया है, क्या उन संस्थानों का फिर से राष्ट्रीयकरण होगा?”

राहुल गांधी जवाब में कहते हैं ”नहीं, ये तो मुश्किल होगा .. मगर ये जो बलेटेन्ट (खुला) प्राइवेटाइजेशन किया जा रहा है। जो रेलवेज का डिस्कशन चल रहा है। जो बाकी बड़ी-बड़ी संस्थाओं का डिस्कशन चल रहा है। ये बलेटेन्ट प्राइवेटाइजेशन हम अलाऊ नहीं करेंगे। हमारी फिलॉसफी ये है कि सरकार का शिक्षा में, स्वास्थ्य में रोल होना चाहिए। उस रोल को हम बचाएंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे।” इस कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीम हुआ वीडियो इंडियन नेशनल कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और राहुल गांधी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी देखा जा सकता है।

निष्कर्ष

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि राहुल गांधी का क्लिप्ड वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

 

(This story was originally published by Newschecker.in Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

  • Claim Review: न्यूज चेकर डॉट इन
  • Claimed By: सोशल मीडिया
  • Fact Check: भ्रामक

भ्रामक

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Deepak Sahu

Deepak Sahu
Fact Recheck By

Deepak Dilliwar

Deepak Dilliwar

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!