Rahul Gandhi accepted the attack on BJP MPs?

 Fact Check: राहुल गांधी ने स्वीकारी भाजपा सांसदों पर हमले की बात? सोशल मीडिया पर वायरल दावे की ये है हकीकत

राहुल गांधी ने स्वीकारी भाजपा सांसदों पर हमले की बात? Rahul Gandhi accepted the attack on BJP MPs?

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2024 / 10:35 PM IST
,
Published Date: December 19, 2024 9:06 pm IST

www.logicallyfacts.com, नई दिल्लीः देश की संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए अमित शाह के बयान को लेकर इन दिनों घमासान मचा हुआ है। पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक हो रही है। नौबत तो यहां तक आ गई कि सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। एक ओर जहां धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा। वहीं कांग्रेस ने भी दावा किया है कि भाजपा सांसदों के धक्का-मुक्की में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे को चोट आई है। कांग्रेस ने इस संबंध में थाने में शिकायत भी की है। इन सबके बीच अब सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेज और फर्जी खबरें भी वायरल हो रही है। ऐसा ही एक वीडियो राहुल गांधी का वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने भाजपा सांसद पर हमले की बात स्वीकार की है। www.logicallyfacts.com ने इस दावे का फैक्ट चेक किया है।

Read More : R Ashwin Retirement Reason: आर अश्विन के संन्यास पर विस्फोटक खुलासा.. खुद से नहीं बल्कि ‘अपमान’ की वजह से लिया रिटायरमेंट? जानें किसने किया सनसनीखेज दावा

उन्होंने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सोशल मीडिया यूजर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो साझा कर रहे हैं, जिसमें आरोप दावा किया गया है कि इसमें उन्हें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक साथी सांसद को शारीरिक रूप से धक्का देने की बात स्वीकार की है। वीडियो में कई पत्रकारों को गांधी से सवाल करते हुए सुना जा सकता है। वह जवाब देते हैं कि नहीं, नहीं, मुझे नहीं पता कि यह आपके कैमरे में कैद हुआ है या नहीं, यह संसद का प्रवेश द्वार है। मैं इसमें प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था, जब भाजपा सांसद मुझे रोक रहे थे, धक्का दे रहे थे और मुझे धमका रहे थे। ” जब पत्रकार सवाल करना जारी रखते हैं, तो गांधी कहते हैं, “हां, किया है, किया है, लेकिन यह ठीक है। धक्का-मुक्की के दौरान हमें कुछ नहीं होता। लेकिन यह संसद भवन का प्रवेश द्वार है, और हमें इसमें प्रवेश करने का अधिकार है। भाजपा सांसद हमें अंदर जाने से रोक रहे थे…”

Read More : CG News: छत्तीसगढ़ के बजट का आकार बढ़ा, 805 करोड़ 71 लाख का दूसरा अनुपूरक बजट पारित, इन चीजों के लिए राशि का प्रावधान 

www.logicallyfacts.com ने अपनी रिपोर्ट में आगे लिखा कि इस वीडियो को भाजपा आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने शेयर किया है। मालवीय ने लिखा है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कैमरे पर भाजपा सांसद प्रताप सारंगी पर हमला करने की बात स्वीकार की है, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके लिए उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए। राहुल गांधी को दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त सबूत, वीडियो फुटेज और उनकी खुद की स्वीकारोक्ति है। कानून को अपना काम करना चाहिए। मालवीय की पोस्ट को 35,000 बार देखा गया और 1,500 बार रीपोस्ट किया गया। कई भाजपा सांसदों ने भी वीडियो प्रसारित किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि गांधी ने भाजपा सांसदों को धक्का देने की बात स्वीकार की।

Read More : Year Ender 2024: साल 2024 में इस सेलिब्रिटी ने भरा सबसे ज्यादा टैक्स, टॉप 10 में बनाई जगह, नाम जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

www.logicallyfacts.com ने क्या पाया?

www.logicallyfacts.com ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) द्वारा आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा किए गए वीडियो के स्पष्ट संस्करण की समीक्षा की। इस संस्करण में पत्रकारों के सवाल अधिक स्पष्ट हैं। 0:18 मिनट पर, पत्रकारों को यह पूछते हुए सुना जाता है, “आपको क्या हुआ? प्रियंका जी के साथ क्या हुआ?” एक पत्रकार विशेष रूप से पूछता है, “खड़गे जी, खड़गे जी के साथ धक्का-मुक्की?” 0:22 मिनट पर गांधी का जवाब है: “देखो, देखो, हाँ, किया है, किया है… लेकिन धक्का-मुक्की से हम प्रभावित नहीं होते। यह संसद भवन का प्रवेश द्वार है, और अंदर जाना हमारा अधिकार है। भाजपा के सदस्य हमें अंदर जाने से रोक रहे हैं।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

  • Claim Review: Social Media
  • Claimed By: www.logicallyfacts.com
  • Fact Check: भ्रामक

भ्रामक

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Deepak Sahu

Deepak Sahu
Fact Recheck By

satya prakash

satya prakash

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers