रायपुर: Police Takes Action on DJ Operator? सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने कभी रातों रात किसी की पोल खोलकर रख दी है तो किसी को रातों रात स्टार भी बना दिया है। लेकिन कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिससे लोग गुमराह हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा हीएक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक डीजे ऑपरेटर को धमकाते हुए नजर आ रहा है।
Read More: Margashirsha Maas 2023: इस दिन से शुरू हो रहा श्री कृष्ण का प्रिय मार्गशीर्ष माह, क्या करें और क्या ना करें जानें यहां
Police Takes Action on DJ Operator? इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग ये दावा कर रहे हैं कि देर रात डीजे बजाने की शिकायत मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर डीजे बंद करवाया। इतना ही नहीं वीडियो में पुलिस की वर्दी पहना शख्स डीजे ऑपरेटर को धमकाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। लेकिन वीडियो में आगे देखने पर कुछ और ही निकलकर सामने आया। जिस पुलिसकर्मी ने डीजे संचालक को हड़काया उसी के साथ डांस करने लगे। लेकिन जब IBC24 ने वायरल वीडियो की पड़ताल की तो कुछ ही बात निकलकर सामने आई।
Read More: Today News Live Update 26 November: सीजीपीएससी ने जारी की 2024 की भर्तियों के लिए अधिसूचना, IBC24 की खबर पर लगी मुहर
IBC24 Fact Check ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच की तो पाया गया कि ये वीडियो किसी प्राइवेट कंपनी के पार्टी की है और वीडियो में जो शख्स पुलिस की वर्दी पहने हुए दिखाई दे रहा है वो कंपनी का कर्मचारी है और वो पुलिस वाले का रोल कर रहा है। ऐसे में युवक को पुलिस वाला समझने की गलती न करें और किसी भी वीडियो पर भरोसा करने से पहले एक बार सत्यता की जांच जरूर कर लें।
- Claim Review: Deepak Dilliwar
- Claimed By: Deepak Dilliwar
- Fact Check:
झूठ
झूठ