PM-Kusum Scheme Fraud: पीएम-कुसुम योजना के नाम पर ठगी, जानें कैसे बनाया जा रहा लोगों को शिकार - IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

PM-Kusum Scheme Fraud: पीएम-कुसुम योजना के नाम पर ठगी, जानें कैसे बनाया जा रहा लोगों को शिकार

PM-Kusum Scheme Fraud: प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने इस दावे को खारिज करते हुए इसे फर्जी करार दिया है। PIB ने बताया कि योजना से जुड़ी असली जानकारी और प्रक्रियाएं राज्य सरकारों के संबंधित विभागों द्वारा संचालित की जाती हैं।

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 11:32 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 11:32 pm IST

PM-Kusum Scheme Fraud: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM) योजना के नाम से एक फर्जी पत्र तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके जरिए 8,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क मांगा जा रहा है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने इस दावे को खारिज करते हुए इसे फर्जी करार दिया है। PIB ने बताया कि योजना से जुड़ी असली जानकारी और प्रक्रियाएं राज्य सरकारों के संबंधित विभागों द्वारा संचालित की जाती हैं।

योजना से जुड़ी जानकारी के लिए आप PM-KUSUM पोर्टल pmkusum.mnre.gov.in पर जा सकते हैं या टोल-फ्री नंबर 18001803333 पर संपर्क कर सकते हैं।

read more: Lucknow Court Summons Rahul Gandhi: राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, लखनऊ कोर्ट ने भेजा समन, इस मामले में होगी पूछताछ

क्या है पीएम-कुसुम योजना?

प्रधानमंत्री कुसुम योजना का उद्देश्य किसानों को सौर ऊर्जा का लाभ प्रदान करना है। इस योजना के तहत खेतों में सौर ऊर्जा आधारित पंप स्थापित करने पर सब्सिडी मिलती है। इसके तहत किसान भाई 2 मेगावाट तक का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित कर सकते हैं। साथ ही खेती के पंपों का सोलराइजेशन किया जा सकता है।

फर्जी वेबसाइट्स और मैसेज से सावधान

मंत्रालय ने देखा है कि कुछ वेबसाइट्स और व्हाट्सएप संदेश लोगों को गुमराह कर रहे हैं. ये फर्जी प्लेटफॉर्म आवेदन शुल्क और व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं। मंत्रालय ने ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों पर जोर दिया है:

किसी भी अनाधिकृत वेबसाइट पर पैसे जमा न करें

संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें

योजना से संबंधित जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

अगर आपको भी पीएम-कुसुम योजना के नाम पर कोई संदिग्ध पत्र या लिंक मिला है, तो सावधान रहें। योजना से जुड़ी असली जानकारी के लिए केवल आधिकारिक पोर्टल पर भरोसा करें।

read more:  स्पाइसजेट ने कर्मचारी भविष्य निधि मद में 160 करोड़ रुपये का बकाया चुकाया

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

  • Claim Review: PIB fact check
  • Claimed By: social media
  • Fact Check: झूठ

झूठ

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Dr.Anil Shukla

Dr.Anil Shukla
Fact Recheck By

Dr.Anil Shukla

Dr.Anil Shukla

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers