PIB Latest Fact Check: जबलपुर: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि एक युवक ने ट्रेन के पहियों के बीच बैठकर लगभग 290 किलोमीटर की यात्रा पूरी की। वीडियो में दिखाया गया है कि युवक रेल के पहियों के बीच से बाहर निकल रहा है। यह घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है।
Read More: MP Weather Update: आसमानी आफत के आगे बेबस हुए अन्नदाता, पानी में बह गई लाखों की लहसुन, वीडियो देख आंख से टपक पड़ेंगे आंसू
क्या है घटना?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब रेलवे के कर्मचारी ट्रेन की रोलिंग और अंडर गियर की जांच कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने एसी कोच के नीचे ट्रॉली में एक युवक को देखा। तुरंत उसे बाहर निकाला गया और पूछताछ की गई। युवक ने बताया कि उसने इटारसी स्टेशन से इसी स्थिति में यात्रा शुरू की थी और जबलपुर पहुंच गया। यह घटना ट्रेन नंबर 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस की बताई गई है।
पीआईबी फेक्ट चेक का दावा
PIB Latest Fact Check : पीआईबी फेक्ट चेक ने इस वायरल दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। उन्होंने इसे भ्रामक और निराधार करार दिया। पीआईबी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में जो दावा किया जा रहा है, वह असंभव है। ट्रेन का पहिया सेट लगातार घूमता रहता है और उसके एक्सल पर बैठकर यात्रा करना संभव नहीं है।
Read Also: Senior Citizen Discount in Train Ticket: सीनियर सिटीजन को भी ट्रेन टिकट में 46 प्रतिशत की छूट! नए साल से पहले आई बड़ी खुशखबरी, रेलवे मंत्रालय ने दी जानकारी
PIB Latest Fact Check : रेलवे और पीआईबी दोनों ने इस दावे को नकारा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह घटना वास्तविकता पर आधारित नहीं है। ऐसी भ्रामक खबरों और वीडियो पर भरोसा करने से बचें और केवल प्रमाणित स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ध्यान दें।
- Claim Review: PIB Fact Check
- Claimed By: Socia Media
- Fact Check:
भ्रामक
भ्रामक