Boom Fact Check, नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2024 के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो शिवसेना (UBT) के एक रोड शो का है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि मुंबई के चेंबूर में शिवसेना (UBT) के प्रत्याशी अनिल देसाई की रैली में पाकिस्तान का झंडा लहराया गया। फैक्ट चेक संस्था बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है। रैली में लहराया गया झंडा पाकिस्तान का नहीं बल्कि इस्लामिक झंडा था।
यह भी पढ़ें : Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल के मामले पर केजरीवाल क्यों साधे हुए हैं चुप्पी? AAP पर बीजेपी ने उठाए सवाल…
एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मुंबई के चेंबूर में उद्धव ठाकरे शिवसेना प्रत्याशी अनिल देसाई की चुनावी रैली और पाकिस्तान का झंडा पताल पहुंच गया अच्छा हुआ बालासाहेब नहीं वरना पैदा करके पछताता इतना नीच कोई कैसे हो सकता है महाराष्ट्र देशद्रोही देशद्रोही।’
बीजेपी नेता शेयर किया वीडियो
Fact Check : बीजेपी नेता नितेश राणे ने अपने एक्स अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘यूबीटी के जुलूस में पाकिस्तान का झंडा, अब पीएफआई, सिमी, अल कायदा के लोग मातोश्री बिरयानी क्या लेंगे। दाऊद मुंबई में एक स्मारक भी बनाएगा और कहा जाता है कि यही श्री बालासाहेब की असली संतान है।’
ऐसे किया गया फैक्ट चेक
Fact Check : फैक्ट चेक संस्था बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो में दिख रहे झंडे को देखा तो पाया कि, यह पाकिस्तानी फ्लैग नहीं बल्कि इस्लामिक फ्लैग है। हमने वायरल वीडियोे में दिख रहे झंडे और पाकिस्तानी झंडे की तुलना भी की। स्पष्ट तौर पर यह पाकिस्तानी का राष्ट्रीय झंडा नहीं एक इस्लामिक झंडा है। पाकिस्तान के झंडे में बाईं ओर एक सफेद पट्टी भी है जो इस्लामिक झंडे में नहीं।
यह भी पढ़ें : POK Will be Part of India: ‘अगले 6 महीने के भीतर POK भी होगा भारत का हिस्सा’ चुनावी मंच से सीएम योगी अदित्यनाथ का बड़ा ऐलान
झूठा है दावा
Fact Check : इससे पहले भी फैक्ट चेक संस्था बूम ने इस तरह के दावे का फैक्ट चेक किया है, जब हैदराबाद के मिलाद-उन-नबी के जुलूस में इस्लामी झंडे को पाकिस्तानी झंडा बताकर झूठा दावा किया गया था।
इसके अलावा वायरल पोस्ट में वीडियो को चेंबूर का बताया गया। इससे संकेत लेकर गूगल मैप पर सर्च करने पर हमने पाया कि वीडियो चेंबूर स्टेशन के पास एक रोड का है। वायरल वीडियो में दिख रही जगह फ्लाईओवर और इमारतों के साथ गूगल मैप पर दिख रही है।
अनिल देसाई ने 14 मई 2024 को अपने चुनाव प्रचार के लिए एक रोड शो किया था। उनके इंस्टाग्राम पर उन स्थानों का जिक्र है जहां पर रोड शो किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) को मुंबई में अपने इस चुनाव प्रचार के दौरान मुसलमानों का काफी समर्थन भी मिल रहा है।
(This story was originally published by hindi.boomlive.in Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)
- Claim Review: BOOM
- Claimed By: Social Media
- Fact Check:
झूठ
झूठ