Order issued to case register against Brahmins!

जारी हुआ ब्राह्मणों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने का आदेश? जानिए क्या है वायरल लेटर की सच्चाई

Edited By :  
Modified Date: June 25, 2023 / 09:54 AM IST
,
Published Date: June 25, 2023 9:54 am IST

रायपुर : Fake Letter Viral on Social Media : सोशल मीडिया पर जो भी पत्र या जानकारी वायरल होती है अक्सर लोग उसे सच मान लेते हैं, लेकिन कई बार ये जानकारी गलत भी होती है। ऐसा ही एक पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पत्र में हिंदू राष्ट्र बनाने और अंधविश्वास फैलाने वाले पुजारियों पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें : School Closed: प्रदेश के इस जिले में कक्षा 12वीं तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने इस वजह से जारी किया आदेश 

वायरल पत्र में लिखी ये बात

Fake Letter Viral on Social Media : इस पत्र में लिखा है कि, कश्मीरी पंडितों की तरह पलायन करके आए कान्यकुन्ज, सरयूपारीण और अन्य ब्राह्मण जो छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक मंदिरों पर अपना कब्जा कर प्रदेश को हिंदू राष्ट्र बनाने और अंधविश्वास फैलाने वाले ब्राह्मणों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करें। इस पत्र पर प्रदेश शासन के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव के हस्ताक्षर भी है, लेकिन इस पत्र के पीछे कितनी सच्चाई है ये हम आपको बताएंगे।

यह भी पढ़ें : मिल्क प्लांट बड़ा हादसा, गैस रिसाव होने से एक की मौत, मची अफरातफरी 

फेक है वायरल हो रहा पत्र

Fake Letter Viral on Social Media : दरअसल, वायरल हो रहा यह पत्र फेक है। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग ने खंडन जारी करते हुए कहा कि प्रदेश का सौहार्दपूर्ण माहौल खराब करने के उद्देश्य से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यह पत्र सोशल मीडिया के माध्यम से पुनः वायरल किया जा रहा है। राज्य शासन के फेक न्यूज कंट्रोल एवं विशेष मॉनिटरिंग सेल द्वारा पूर्व में ही इस पत्र को भ्रामक एवं तथ्यहीन जारी किया जा चुका है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

  • Claim Review: असामाजिक तत्वों द्वारा यह पत्र सोशल मीडिया के माध्यम से पुनः वायरल किया जा रहा है।
  • Claimed By: social media
  • Fact Check: झूठ

झूठ

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

karan nepali

karan nepali
Fact Recheck By

karan nepali

karan nepali

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!

 
Flowers