नई दिल्ली: Narendra Modi removed from PM Post? सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति (SC) व जनजाति (ST) आरक्षण में क्रीमीलेयर पर दिए गए फैसले के खिलाफ आज दलित और आदिवासी संगठनों भारत बंद का अह्वान किया है। भारत बंद का पूरे देश में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। हालांकि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में भारत बंद का खास असर देखने को नहीं मिला है, लेकिन बिहार, झारखंड, ओडिशा सहित कई राज्यों में बंद का ताबड़तोड़ असर देखने को मिला। लेकिन इस बीच एक यूट्यूब चैनल की ओर से दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है।
Read More: Kolkata Rape and Murder Case: लावारिस लाशों को भी नहीं छोड़ते थे पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, करते थे ऐसा काम, आरजी कर अस्पताल के पूर्व अधिकारी का बड़ा दावा
Narendra Modi removed from PM Post? दरअसल यूट्यूब चैनल “AllPoliticsNews92” के एक वीडियो थंबनेल में दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है। यूट्यूब चैनल का थंबनेल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस थंबनेल के वायरल होने के बाद भारत सरकार की फैक्ट चेक संस्था #PIBFactCheck ने जांच की तो ये दावे पूरी तरह फर्जी निकले।
Read More: Bharat Bandh Today : भारत बंद का दिखा बड़ा असर, इतने बजे तक सूनी रहेगी सड़कें, आवागमन ठप, प्रशासन अलर्ट
#PIBFactCheck ने इन दावों की जांच के बाद कहा कि ‘यह दावा पूर्णतः फर्जी है। ऐसे वीडियो फॉरवर्ड न करें। कृपया सतर्क रहें’। वहीं, ऐसा दावा करने वाले यूट्यूब चैनल को ब्लॉक करने की मांग उठने लगी है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने तो कानूनी कार्रवाई की भी मांग की है।
Read More: Lathicharge on SDM: भारत बंद करवाने वालों पर लाठी भांजते-भांजते SDM साहब पर ही बरसा दिए डंडे, ताबड़तोड़ वायरल हो रहा वीडियो
गौरतलब है कि बांग्लादेश हिंसा के दौरान भी ऐसे ही एक यू-ट्यूब चैनल “4PMNewsNetwork” के वीडियो थंबनेल में दावा किया था कि सदन में पीएम मोदी अल्पमत में आ गए हैं, केंद्र सरकार गिर सकती है। साथ ही इस वीडियो पर टाइटल दिया गया कि ”सदन में INDIA के साथ खड़े हो गए नीतीश-नायडू के सांसद, मोदी-शाह घूटनों पर आए’ इस वीडियो के वायरल होने पर भारत सरकार की फैक्ट चेक संस्था #PIBFactCheck ने जांच की तो ये दावे पूरी तरह फर्जी निकले।
Read More: Shivdola In Khargone: आज निकलेगा जिले का सबसे बड़ा 56 वां शिवडोला, शाही सवारी से भक्तों को दर्शन देंगे सिद्धनाथ महादेव, लाखों श्रद्धालु होंगे शामिल
बता दें कि सोशल मीडिया पर अधिक व्यू के चक्कर में ऐसे थमनेल बनाना भारी पड़ सकता है। #PIBFactCheck गलत जानकारी देने वालों पर नजर बनाकर रखती है और समय-समय पर कार्रवाई भी करती है। वहीं, सोशल मीडिया पर फर्जी जानकारी का प्रसार करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
Read More: Today Gold Price Latest News: आम जनता को तगड़ा झटका, 2 लाख 60 हजार रुपए पहुंचा सोने का दाम, चांदी की कीमतों में भी आया बड़ा बदलाव
- Claim Review: IBC24 Fact Check
- Claimed By: Youtube
- Fact Check:
झूठ
झूठ