नई दिल्ली: MS Dhoni 7 Rs Coin सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। आए दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है। कभी कोई वीडियो वायरल होता है तो कभी फोटोज। हालांकि अधिकतर बाार ये वायरल वीडियो मजेदार होते हैं, लेकिन बार ये वायरल वीडियो लोगों की पोल खोलकर रख देते हैं। ऐसे ही एक वायरल पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में आरबीआई ने 7 रुपए का सिक्का जारी जाएगा।
Read More: Dog Puppies Rescue Video : कुत्ते के 6 बच्चे गिरे 15 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में, 8 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें वीडियो
MS Dhoni 7 Rs Coin दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने दावा किया है कि आरबीआई ने महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में 7 रुपए का सिक्का जारी किया जाएगा। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद भारत सरकार की फैक्ट चेक संस्था #PIBFactCheck ने इसकी जांच की है।
Read More: Ayatollah Ali Khamenei Latest News: ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई की हालत नाजुक? गुप्त रूप से अपने बेटे मुजतबा खामेनेई को बनाया उत्तराधिकार
वहीं, इस वायरल पोस्ट की जांच के बाद #PIBFactCheck ने ये पाया कि एक्स पर किया जा रहा दावा पूरी तरह फर्जी है। आरबीआई की ओर से 7 रुपए का सिक्का जारी नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही #PIBFactCheck ने ये भी कहा है कि ऐसे फर्जी मैसेज वायरल न करें।
Read More: अस्पताल में आग लगने से 10 शिशुओं की मौत, NHRC ने उप्र सरकार और डीजीपी को भेजा नोटिस
- Claim Review: IBC24 Fact Check
- Claimed By: Social Media X
- Fact Check:
झूठ
झूठ