Modi Govt Platform Ticket Price Hiked 50 Rs?

Platform Ticket Price: मोदी सरकार ने 50 रुपए कर दिए प्लेटफार्म टिकट का दाम? कांग्रेस ने X पर दी जानकारी तो PIB Fact Check ने कर दिया बेनकाब

Platform Ticket Price: मोदी सरकार ने 50 रुपए कर दिए प्लेटफार्म टिकट का दाम? कांग्रेस ने X पर दी जानकारी तो PIB Fact Check ने कर दिया बेनकाब

:   Modified Date:  June 17, 2024 / 11:40 AM IST, Published Date : June 17, 2024/11:39 am IST

नई दिल्ली: Platform Ticket Price सोशल मीडिया का इस्तेमाल आजकल जानकारी देने या प्रसारित करने से ज्यादा भ्रम फैलाने के लिए किया जा रहा है। इस बात का ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला, जब कांग्रेस ने अपने अधिकारिक X अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए दावा किया है कि ‘नरेंद्र ने रेलवे को तबाह कर दिया। लेकिन जब इस दावे की जांच की गई तो अलग ही सच्चाई निकलकर सामने आई।

Read More: Sonal Chauhan Hot Photos : जन्नत गर्ल ने हाई किया इंटरनेट का पारा, सेक्सी ब्रालेट में शेयर की बोल्ड तस्वीरें 

Platform Ticket Price दरअसल कांग्रेस ने अपने X अकाउंट पर प्लेटफॉर्म टिकट शेयर करते हुए दावा किया था कि ‘नरेंद्र मोदी ने रेलवे को तबाह कर दिया।’ दावा किया गया है कि मोदी सरकार ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 50 रुपए कर दिए हैं। लेकिन जब इस दावे की जांच की गई तो पाया गया कि ये पूरी तरह फर्जी है। रेलवे या सरकार की ओर से किसी भी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट के लिए 50 रुपए चार्ज नहीं किया जाता है।

Read More: CM Vishnu deo Sai Meets injured Jawan: ‘ठीक होते ही कहर बनकर टूटूंगा नक्सलियों पर’ मुठभेड़ में घायल जवान के बुलंद हौसले को देखकर गदगद हुए सीएम साय

वहीं, कांग्रेस के इस दावे को लेकर PIB Fact Check ने X अकाउंट पर लिखा है कि एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा प्लेटफार्म टिकट का मूल्य बढ़ा दिया गया है। यह दावा भ्रामक है। केंद्र सरकार द्वारा प्लेटफार्म टिकट के लिए 10 रुपए का शुल्क ही निर्धारित है।

Read More: Landslide In Sikkim : सिक्किम में बारिश ने मचाई तबाही, भूस्खलन के बाद बही सड़क, कई पर्यटक फंसे 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

  • Claim Review: IBC24 Fact Check
  • Claimed By: Congress
  • Fact Check: झूठ

झूठ

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Deepak Dilliwar

Deepak Dilliwar
Fact Recheck By

Priyanshu Singh

Priyanshu Singh

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!