Lockdown in India From May 1 2023 ue to corona Spread Speedily?

1 मई से देशभर में लॉकडाउन…तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया फैसला? जानिए क्या है वायरल दावे की हकीकत

:   Modified Date:  April 18, 2023 / 03:55 PM IST, Published Date : April 18, 2023/3:55 pm IST

नई दिल्ली: Lockdown in India From May 1  देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन हजारों नए मरीजों की पहचान हो रही है। आज भी पूरे देश में 10 हजार के करीब नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। देश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 60 हजार के पार हो गया है। लोगों को अब चिंता सताने लगी है कि क्या देश में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया जाएगा। इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाह भी फैलाई जा रही है। कई यू-ट्यूब चैनल पर ये दावा किया जा रहा है कि भारत में मई महीने से लॉकडाउन लगाया जा रहा है।

Read More: गरीबों का मसीहा बना ये चाय दुकान वाला, मरीजों को अपने पैसे पर उपलब्ध करवाते हैं दवाई, डॉक्टर चायवाले के नाम से पुकारते हैं लोग 

Lockdown in India From May 1  वायरल हो रहे इस खबर को पीआईबी फैक्ट ने जांच पड़ताल की है। जिसमें पता चला है कि ये दावा पूरी तरह से फर्जी है। पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि Daily Trending News’ नामक You Tube चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने के कारण मई में भारत में लॉकडाउन लगेगा। PIB Fact Check में यह दावा फ़र्ज़ी पाया गया है। कृपया फ़र्ज़ी खबरों से सावधान/सतर्क रहे एवं ऐसी खबरों को आगे साझा न करें।

Read More: Bhilai news: शिक्षा के मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, चोरी का जुगाड़ देखकर दंग रह गए लोग 

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,111 नये मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,48,27,226 हो चुकी है। वहीं कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 60,313 पर पहुंच गयी है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

  • Claim Review: 1 मई से देशभर में लॉकडाउन...तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया फैसला
  • Claimed By: Youtube Channel
  • Fact Check: झूठ

झूठ

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Deepak Dilliwar

Deepak Dilliwar
Fact Recheck By

Deepak Dilliwar

Deepak Dilliwar

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!