नई दिल्ली: LIC Policy Status Check Online भारतीय जीवन बीमा निगम यानि LIC ये वो संस्था है, जहां लोग अपना पैसा लगाकर खुद के भविष्य को सुरक्षित बनाते हैं। भारत सरकार की इस सरकारी कंपनी ने आज तक कई लोगों को भविष्य बनाया है। देखा जाए तो शायद ही ऐसा कोई भारतीय होगा जिसने एलआईसी में निवेश नहीं किया होगा। लेकिन इस बीच इस बीच सोशल मीडिया पर एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि LIC ने अपनी सभी बीमा पॉलिसियों को वापस लेने जा रही है।
Read More: Ration Card eKYC Latest Update: इन लोगों को नहीं मिलेगा राशन, रद्द हो जाएगा कार्ड, 30 सितंबर तक जरूर करा ले ये काम
LIC Policy Status Check Online सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नोटिस में दावा किया जा रहा है कि 30 सितंबर 2024 को संशोधन के लिए सभी LIC बीमा उत्पादों/योजनाओं को वापस लेने जा रही है। लेटर में कहा गया कि LIC अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा फायदा दिलाने के लिए पॉलिसियों के नियमों में बदलाव करने जा रही है, जिसके चलते सभी पॉलिसियों और योजनाओं को वापस लेने जा रही है।
Read More: Hartalika Teej Dark Mehndi Tips: इस तीज हाथों पर मेहंदी लगाने के बाद अपनाएं ये जरूरी टिप्स, फीकी मेहंदी पर भी चढ़ेगा नेचुरल गाढ़ा रंग
वहीं, इस वायरल लेटर पर भारत सरकार की FACT CHECK संस्था #PIBFACTCHECK ने वायरल लेटर पर संज्ञान लेते हुए सत्यता की जांच की। जांच के बादा #PIBFACTCHECK ने पाया कि इस लेटर में किए जा रहे दावे पूरी तरह फर्जी हैं। साथ ही ये भी बताया कि LIC ने ऐसा कोई भी लेटर जारी नहीं किया है।
Read More: TNPSC Group 2 Hall Ticket 2024 Download: लोकसेवा आयोग ने Group 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी, ऐसे करें डाउनलोड
- Claim Review: IBC24 Fact Check
- Claimed By: Social Media Fake Latter
- Fact Check: भ्रामक
भ्रामक