Home » Ibc24-fact-check
» ISIS, Hezbollah flags seen in Congress bike rally? Know the truth
IBC24 Fact Check : कांग्रेस की बाइक रैली में दिखे ISIS, हिजबुल्लाह के झंडे? जानें क्या है सच्चाई
IBC24 Fact Check : दावा किया गया है कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार साजिद खान मस्तान खान की अकोला पश्चिम में चुनावी रैली में ‘फिलिस्तीन, ईरान, इराक, आईएसआईएस और हिजबुल्लाह’ के झंडे दिखाए गए।
:
karan nepaliModified Date:
November 17, 2024 / 09:55 PM IST,
Published Date :
November 17, 2024/9:55 pm IST
newsmeter.in हैदराबाद: IBC24 Fact Check : महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार जोरों पर है, जहां 20 नवंबर को मतदान होना है। इस संदर्भ में, कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ता और मीडिया आउटलेट एक वीडियो साझा कर रहे हैं, जिसमें दावा किया गया है कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार साजिद खान मस्तान खान की अकोला पश्चिम में चुनावी रैली में ‘फिलिस्तीन, ईरान, इराक, आईएसआईएस और हिजबुल्लाह’ के झंडे दिखाए गए। वीडियो में बाइकों का एक जुलूस दिखाया गया है, जिसमें लोग विभिन्न झंडे पकड़े हुए हैं।
एक एक्स उपयोगकर्ता ने बाइक रैली का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “उनके झंडों को देखें। फिलिस्तीन, ईरान, इराक, आईएसआईएस, हिजबुल्लाह के झंडे! …. कोई भारतीय झंडा नहीं। अनुमान लगाइए कि यह चुनावी रैली किस देश की है? धर्मनिरपेक्ष महाराष्ट्र के अकोला पश्चिम में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार साजिद खान मस्तान खान की चुनावी रैली!”
newsmeter.in इंडियन हेराल्ड ने वायरल वीडियो को “चौंकाने वाला! कांग्रेस की अकोला पश्चिम में चुनावी रैली में फिलिस्तीन, ईरान, आईएसआईएस, हिजबुल्लाह के झंडे” शीर्षक से रिपोर्ट किया।
इनखबर ने भी वायरल वीडियो की ऐसी ही रिपोर्ट शेयर की है, जिसका शीर्षक है, “महाराष्ट्र कांग्रेस नेता की रैली में ISIS-हिजबुल्लाह का झंडा दिखा, एक भी तिरंगा न दिखने पर लोग भड़के” (अनुवादित)।
IBC24 Fact Check : न्यूज़मीटर ने पाया कि यह दावा झूठा है, क्योंकि बाइक रैली का वीडियो कांग्रेस नेता साजिद खान मस्तान खान के महाराष्ट्र चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का नहीं है। (नोट: वायरल पोस्ट में उन्हें साजिद खान मस्तान खान बताया गया है, लेकिन माय नेता वेबसाइट के अनुसार, कांग्रेस उम्मीदवार का सही नाम साजिद खान मस्तान खान है।)
वीडियो के कीफ्रेम की रिवर्स इमेज सर्च से, न्यूज़मीटर को 23 सितंबर को एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया वही वीडियो मिला। इससे पुष्टि होती है कि वीडियो एक महीने से ज़्यादा पुराना है। साथ ही, वीडियो के शीर्षक के अनुसार, रैली लातूर से मुंबई तक थी।
newsmeter.in IBC24 Fact Check : कीवर्ड सर्च के ज़रिए हमें सितंबर में यूट्यूब चैनल ‘लातूर न्यूज़ ऑफिशियल’ पर अपलोड किया गया उसी रैली का एक और वीडियो मिला। चैनल के अनुसार, यह वीडियो लातूर में मिलाद उन नबी बाइक रैली का था।
वायरल वीडियो और यूट्यूब चैनल ‘लातूर न्यूज ऑफिशियल’ पर अपलोड किए गए वीडियो के बीच तुलना करने पर दोनों में काफी समानताएं देखने को मिलती हैं। दोनों वीडियो में एक ही काली कार और तिरंगा झंडा थामे सफेद पोशाक में एक व्यक्ति साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
तुलना:
‘लातूर टेलीफोन टावर’ कीवर्ड से सर्च करने पर हमें लातूर के महात्मा गांधी चौक में टेलीफोन भवन का पता चला, जिसमें वायरल वीडियो में दिख रहे टावर जैसा टावर है। गूगल स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल करके हमने एमएसएच3 रोड पर उस सटीक स्थान को चिन्हित किया, जहां वायरल वीडियो रिकॉर्ड किया गया था। नीचे वायरल वीडियो के कीफ्रेम और लातूर में उसी स्थान की गूगल स्ट्रीट व्यू इमेज के बीच तुलना की गई है।
साजिद खान मन्नान खान अकोला जिले के अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। गौरतलब है कि लातूर जिला अकोला से 302 किलोमीटर से अधिक दूर है। फ्रेम में दिख रही इमारतों में कुछ अंतर हैं, क्योंकि गूगल स्ट्रीट व्यू की तस्वीरें फरवरी 2023 की हैं, जबकि वायरल वीडियो सितंबर 2024 का है। बुनियादी ढांचे में बदलाव के अलावा, दोनों तस्वीरों के बीच समय का अंतर भी पत्तियों में उल्लेखनीय अंतर दिखाता है।
हमें पिछले सालों में मिलाद-उन-नबी समारोह के दौरान लातूर में आयोजित बाइक रैलियों के ऐसे ही वीडियो भी मिले।
हमने स्वतंत्र रूप से यह सत्यापित नहीं किया कि लातूर की रैली में ISIS या हिजबुल्लाह के झंडे फहराए गए थे या नहीं। हालांकि, यह स्पष्ट है कि वीडियो पुराना है और महाराष्ट्र में साजिद खान की चुनावी रैली से संबंधित नहीं है।
(This story was originally published by newsmeter.in Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)
सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है,
जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे
दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का
ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!