Did Waqf Board stake claim on Siddhivinayak Temple?

IBC24 Fact Check: सिद्धिविनायक मंदिर पर वक्फ बोर्ड ने ठोका दावा ?, जानें क्या है इस वायरल पोस्ट की सच्चाई

IBC24 Fact Check: सिद्धिविनायक मंदिर पर वक्फ बोर्ड ने ठोका दावा ?, जानें क्या है इस वायरल पोस्ट की सच्चाई

:   Modified Date:  November 20, 2024 / 10:41 PM IST, Published Date : November 20, 2024/10:41 pm IST

नई दिल्ली। aajtak: महाराष्ट्र चुनाव की सरगर्मी के बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स एक पोस्टकार्ड शेयर करते हुए कह रहे हैं कि वक्फ बोर्ड ने अब सिद्धिविनायक मंदिर पर भी दावा ठोक दिया है. मराठी न्यूज आउटलेट ‘सकाल’ के लोगो वाले इस पोस्टकार्ड पर लिखा है- “इसलिए UBT और कांग्रेस नहीं चाहिए…. मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पर भी वक्फ बोर्ड ने किया दावा”.

एक एक्स यूजर ने इस पोस्टकार्ड को शेयर करते हुए लिखा, “सिद्धिविनायक मंदिर पर वक़्फ़ बोर्ड का दावा हमारी आस्था पर हमला है. अब भी समय है, “एक हैं तो सेफ़ हैं” एकजुट हों और अपनी परंपराओं की रक्षा करें.”

Fact Check 1st

कई यूजर्स इस पोस्टकार्ड को शेयर करते हुए लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि सिद्धिविनायक मंदिर को बचाना है तो महायुति गठबंधन को वोट दें.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वक्फ बोर्ड ने सिद्धिविनायक मंदिर पर खबर लिखे जाने तक कोई दावा नहीं ठोका है. ‘सकाल’ ने भी ऐसा कोई पोस्टकार्ड नहीं छापा है.

‘सकाल’ ने पोस्टकार्ड को बताया फर्जी  

aajtak  ने देखा कि ‘सकाल’ ने वायरल पोस्टकार्ड का खंडन करते हुए एक रिपोर्ट छापी है. इसमें साफ लिखा है कि संस्थान ने ऐसा कोई पोस्टकार्ड रिलीज नहीं किया है. इसके अलावा, ‘सकाल’ ने अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये भी इस पोस्टकार्ड को फर्जी बताया है।

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sakal News (@sakalmedia)

Fact Check/Verification

महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का क्या कहना है?

aajtak ने ये पोस्टकार्ड महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के चेयरमैन समीर काजी को भी भेजा. उन्होंने आजतक को बताया कि महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड ने सिद्धिविनायक मंदिर को लेकर कोई दावा नहीं किया है. उन्होंने आगे कहा, “जिन-जिन लोगों ने हमारे बारे में ये झूठ फैलाया है, हम उनके सोशल मीडिया पोस्ट इकट्ठा कर रहे हैं. इन सभी को हम नोटिस भेजेंगे क्योंकि इससे वक्फ बोर्ड और महाराष्ट्र, दोनों की बदनामी हो रही है.”

सिद्धिविनायक ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष क्या बोले?

हमें इस मामले को लेकर मुंबई बीजेपी के उपाध्यक्ष और सिद्धिविनायक ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी के बयान का एक वीडियो भी मिला. इसमें वो कहते हैं, “श्री सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई की आन-बान-शान है. पूरे विश्व में रहने वाले सभी सनातनियों की श्री सिद्धिविनायक मंदिर के ऊपर श्रद्धा है. इसलिए श्री सिद्धिविनायक मंदिर पर कोई भी बोर्ड कब्जा नहीं कर सकता है. यह सभी गणेश भक्तों का मंदिर है और गणेश भक्तों का मंदिर बना रहेगा.”

वहीं, शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने भी इस पोस्टकार्ड को नकली बताते हुए बीजेपी की आलोचना की. साथ ही, उन्होंने सवाल किया कि क्या कभी चुनाव आयोग और मुंबई पुलिस, इस तरह के नफरत फैलाने वाले और महाराष्ट्र से घृणा करने वाले लोगों के खिलाफ एक्शन लेंगे.

 

साफ है, मराठी न्यूज आउटलेट “सकाल” के नाम पर एक फर्जी पोस्टकार्ड शेयर करते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि वक्फ बोर्ड ने सिद्धिविनायक मंदिर पर दावा ठोक दिया है।

 

(This story was originally published by https://aajtak.in/ Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

  • Claim Review: Aaj Tak
  • Claimed By: Social Media
  • Fact Check: झूठ

झूठ

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Priya Jagat

Fact Recheck By

Dr.Anil Shukla

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!