vishvasnews Fact Check: देशभर इन दिनों लोकसभा चुनाव के चार चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं और अब लोगों की नजर अंतिम तीन चरणों के मतदान पर हैं। वहीं इस बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक सभा को तो संबोधित करते नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्हें ब्लूटूथ स्पीकर की मदद से जनता को पीएम मोदी का भाषण सुनाते हुए देखा जा सकता है।
Read More: IBC24 Fact Check : शिवसेना (UBT) की रैली में लहराया गया पाकिस्तानी झंडा! वायरल हुआ वीडियो, जांच में सामने आई चौकाने वाली सच्चाई
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पता चला कि तेजस्वी यादव के वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके वायरल वीडियो को तैयार किया गया है। असली वीडियो में तेजस्वी पीएम मोदी के पुराने भाषण को सुना रहे थे, जिसमें वह महंगाई पर बोल रहे थे। वायरल वीडियो में उस ऑडियो को हटाकर पीएम मोदी के उस भाषण को जोड़ दिया, जिसमें उन्होंने आरजेडी पर हमला बोला था। हमारी जांच में वायरल वीडियो एडिटेड साबित हुआ।
क्या हो रहा है वायरल
फेसबुक यूजर Amrita Bhushan Rathod ने 17 मई को एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें पीएम मोदी को आरजेडी के खिलाफ बोलते हुए सुना जा सकता है।
इस वीडियो को फेसबुक के अलावा एक्स पर भी वायरल किया जा रहा है। पोस्ट के आकाईव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
Read More: IBC24 Fact Check : भारत में मेट्रो सुविधा को दिखाने सिंगापुर ट्रेनों की तस्वीरों का उपयोग कर रही BJP? जानें वायरल दावे की हकीकत
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की जांच के लिए सबसे पहले इसके कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन्हें गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया। असली वीडियो हमें आरजेडी के यूट्यूब चैनल पर मिला। 30 अप्रैल 2024 को इसे लाइव किया गया था। यह वीडियो बिहार के मधुबनी में हुई विशाल जनआशीर्वाद सभा का है।
वीडियो के 27 मिनट के बाद देखा जा सकता है कि तेजस्वी यादव पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए एक ब्लूटूथ स्पीकर पर उनका भाषण सुनाते हैं। इसमें पीएम मोदी को यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि आप मुझे बताइए यदि इसी प्रकार से महंगाई बढ़ती गई तो गरीब क्या खाएगा। लेकिन प्रधानमंत्री महंगाई पर बोलने को तैयार नहीं हैं। इनका अहंकार इतना है कि महंगाई के लिए एक शब्द बोलने को तैयार नहीं है।
असली वीडियो को देखने से यह साफ हो गया कि वायरल वीडियो में पीएम मोदी के उस भाषण को अलग से जोड़ा गया है, जिसमें वह आरजेडी के खिलाफ बोले थे।
Read More: IBC24 Fact Check: पश्चिम बंगाल में फर्जी वोटिंग के वीडियो को तेलंगाना का बताकर किया वायरल! जानें VIDEO के दावे की सच्चाई…
vishvasnews Fact Check: अब बारी थी हमें उस भाषण को खोजने की, जिसमें पीएम मोदी आरजेडी पर हमलावर थे। गूगल ओपन सर्च टूल से सर्च करने पर हमें दैनिक जागरण के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। 27 जून 2023 को अपलोड इस वीडियो में 1:41 घंटे के बाद पीएम मोदी को वायरल वीडियो वाली बात बोलते हुए सुना जा सकता है। पीएम मोदी ने यह भाषण मध्य प्रदेश में हुए बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में दिया था।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, बिहार के ब्यूरो चीफ अरुण अशेष से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। उन्होंने कन्फर्म करते हुए बताया कि वायरल वीडियो गलत है। यह एडिटेड है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल वीडियो फर्जी साबित हुआ। तेजस्वी यादव के वीडियो में पीएम मोदी के भाषण को बदल कर वायरल वीडियो को बनाया गया है।
(This story was originally published by vishvasnews.com Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)
- Claim Review: vishvasnews
- Claimed By: Social Media
- Fact Check:
झूठ
झूठ
Fact Check By
Priya Jagat
Fact Recheck By
Deepak Dilliwar