IBC24 Fact Check Latest | रमेश बिधूड़ी के बयान की सच्चाई

IBC24 Fact Check Latest: क्या भाजपा नेता ने कही दिल्ली से यूपी-बिहार के लोगों को बाहर भगाने की बात?.. आखिर क्या है वायरल खबर की सच्चाई? देखें

14 अक्टूबर 2018 को फेसबुक यूजर Siddharth Rai Sid ने रमेश बिधूड़ी का वीडियो बयान पोस्ट किया है। इसमें वह इस बयान को फेक बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि खबर में न तो किसी अखबार का नाम दिया गया है और न ही छापने वाले का। इससे पहले भी यह फेक खबर वायरल हो चुकी है।

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 06:43 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 6:42 pm IST

विश्‍वास न्‍यूज। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा। इससे पहले कालकाजी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें एक कथित खबर की कटिंग को शेयर किया जा रहा है। इसकी हेडिंग है, “अब यूपी-बिहार के लोगों को दिल्ली से भगा देना चाहिए: रमेश बिधूड़ी”।

विश्‍वास न्‍यूज की जांच में पता चला कि यह कटिंग पहले भी वायरल हो चुकी है। रमेश बिधूड़ी और दिल्ली भाजपा की तरफ से इसे फेक बताया गया था। विश्‍वास न्‍यूज की रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।

वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर Kajal Kumar ने 11 जनवरी को कथित खबर को शेयर (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा, “ये बड़ा होके दिल्ली का मुखमंतरी बणेगा

vishvasnews

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया। इससे पता चला कि यह कटिंग 2018 में भी वायरल हो चुकी है।

vishvasnews

14 अक्टूबर 2018 को फेसबुक यूजर Siddharth Rai Sid ने रमेश बिधूड़ी का वीडियो बयान पोस्ट किया है। इसमें वह इस बयान को फेक बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि खबर में न तो किसी अखबार का नाम दिया गया है और न ही छापने वाले का। इससे पहले भी यह फेक खबर वायरल हो चुकी है।

vishvasnews

13 अक्टूबर 2018 को रमेश बिधूड़ी के एक्स हैंडल से इस कटिंग को फेक बताया गया था।

13 अक्टूबर 2018 को भाजपा दिल्ली के एक्स हैंडल से भी इस खबर को फेक बताते हुए पोस्ट की गई है।

15 अक्टूबर 2018 को भाजपा सांसद मनोज तिवारी के एक्स हैंडल से पोस्ट कर जानकारी दी गई थी कि रमेश बिधूड़ी ने इस मामले में दिल्ली पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी।

इस बारे में दिल्ली भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अभय वर्मा का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले फेक कटिंग वायरल कर कालका जी विधानसभा से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसको लेकर पुलिस से शिकायत की जा चुकी है।

फेक कटिंग शेयर करने वाले फेसबुक यूजर के करीब 16 हजार फॉलोअर्स हैं।

निष्कर्ष: दक्षिण दिल्ली से पूर्व भाजपा सांसद एवं कालकाजी विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के नाम से वायरल हो रही कटिंग फेक है। इस मामले में 2018 में पुलिस से शिकायत भी की गई थी।

(This story was originally published by vishvasnews.com Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

  • Claim Review: vishvasnews.com
  • Claimed By: socia media
  • Fact Check: झूठ

झूठ

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

satya prakash

satya prakash
Fact Recheck By

Dr.Anil Shukla

Dr.Anil Shukla

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers