IBC24 Fact Check: क्या RSS ने दिया AAP प्रत्याशी महाबल मिश्रा को समर्थन? जानें क्या है इसके पीछे की सच्चाई - IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

IBC24 Fact Check: क्या RSS ने दिया AAP प्रत्याशी महाबल मिश्रा को समर्थन? जानें क्या है इसके पीछे की सच्चाई

Edited By :  
Modified Date: May 27, 2024 / 01:33 PM IST
,
Published Date: May 27, 2024 1:30 pm IST

boomlive Fact Check: इन दिनों देशभर में लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण में है। अब तक 6 चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं। वहीं अब लोगों की नजर अंतिम के बचे सातवें चरण के मतदान पर है जिसके परिणाम 4 जून को आने वाले हैं। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक लेटर शेयर किया जा रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) प्रत्याशी महाबल मिश्रा को अपना समर्थन दिया है। वहीं जब इस लेटर की जांच की गई तो पता चला कि यह लेटर फर्जी है। मामले में आरएसएस के पूर्व प्रांत प्रचारक राजीव तुली ने वायरल लेटर को फर्जी बताया और कहा कि संघ कभी भी किसी पार्टी उम्मीदवार के समर्थन या विरोध में पत्र नहीं जारी करता है।

Read More: New EV Policy 2024 Benefits: ‘EV खरीदने पर नहीं देना होगा टैक्स, पार्किंग में भी नहीं लेगा कोई पैसा’ सरकार ला रही नई EV पॉजिसी, जानिए किन चीजों में

जांच में पता चला कि वायरल लेटर फेक है और यह आरएसएस की ओर से जारी नहीं हुआ है। लेटर की पड़ताल करने पर इसमें कई तरह की विसंगतियां दिखाई दी। साथ ही इसमें डॉ. मनमोहन वैद्य के हस्ताक्षर हैं जिनका पद अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख बताया गया है।

 

डॉ. मनमोहन वैद्य के आधिकारिक एक्स हैंडल के अनुसार, वह वर्तमान में आरएसएस के सह सरकार्यवाह (संयुक्त महासचिव) हैं।

 

जबकि सुनील आंबेकर अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं, जिसकी जानकारी उनके एक्स अकाउंट पर मौजूद है।

इसके अलावा आरएसएस की आधिकारिक वेबसाइट पर भी सुनील आंबेकर के प्रचार प्रमुख होने का जिक्र है। वहीं इसकी अधिक जानकारी के लिए आरएसएस के पूर्व प्रांत प्रचारक राजीव तुली से संपर्क किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि,”वायरल लेटर फेक है। लेटर में डॉ. मनमोहन वैद्य का जो दायित्व लिखा है अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, वह तो 6 वर्ष पहले था। अभी वह अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं। ” राजीव तुली ने आगे बताया, “संघ कभी भी किसी पार्टी या कैंडिडेट के समर्थन या विरोध में पत्र नहीं जारी करता।”

Read More: IBC24 Fact Check : स्वाति मालीवाल और ध्रुव राठी की कथित कॉल रिकॉर्डिंग हुई वायरल, सामने आई चौकाने वाली सच्चाई  

कौन हैं महाबल मिश्रा?

boomlive Fact Check: कांग्रेस के प्रमुख पूर्वांचली चेहरे रहे महाबल मिश्रा इस बार आम आदमी पार्टी के टिकट से पश्चिमी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। जो 2022 के एमसीडी इलेक्शन से पहले ही वह अरविंद केजरीवाल की पार्टी में शामिल हुए थे। वहीं उनके बेटे विनय मिश्रा द्वारका विधानसभा सीट से आप विधायक हैं. महाबल मिश्रा साल 2009 में पश्चिमी दिल्ली सीट से सांसद चुने गए थे। उस चुनाव में कांग्रेस ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की थी।

(This story was originally published by hindi.boomlive.in Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

  • Claim Review: Priya Jagat
  • Claimed By: Social Media
  • Fact Check: झूठ

झूठ

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Priya Jagat

Fact Recheck By

Deepak Dilliwar

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!

 
Flowers