Fact Check of Rahul Gandhi called entire Hindu society violence In Parliament

IBC24 Fact Check : संसद में राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समाज को कहा हिंसक? वायरल वीडियो की ये है असली सच्चाई

संसद में राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समाज को कहा हिंसक? Fact Check of Rahul Gandhi called the entire Hindu society violence In Parliament

:   Modified Date:  July 2, 2024 / 08:17 AM IST, Published Date : July 1, 2024/9:02 pm IST

नई दिल्लीः Fact Check of Rahul Gandhi Video लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रखी। उन्होंने नीट घोटाले के साथ-साथ कई अहम मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की। इसी दौरान का उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहा है। भाजपा के नेताओं के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर इसे शेयर करते हुए कई तरह के दावे कर रहे हैं, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और है।

Read More : राहुल गांधी के बयान से नाराज हुए सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती, कहा- इसका खंडन करता हूं 

Fact Check of Rahul Gandhi Video राहुल गांधी के संसद में भाषण देने के दौरान का एक वीडियो को शेयर करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने लिखा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा खुद को हिंदू कहने वाले हर व्यक्ति को हिंसक कहना कांग्रेस पार्टी की हिंदुओं के प्रति घृणा और अपमान ​​को दर्शाता है। वहीं भाजपा प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस पार्टी की हिंदुओं से नफरत ने सभी सीमाएं पार कर दी है। ये नफ़रत की दुकान है, आज संसद में राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं। वो हिंसा करते हैं।

Read More : Panchayat Web Series in Parliament : भाई.. संसद तक पहुंच गई पंचायत वेब सीरीज, यहां के सांसद ने कहा- इससे ज्यादा तो फुलेरा के प्रधान पर भरोसा, ठहाकों से गूंजा सदन 

IBC24 ने राहुल गांधी के इस वीडियो को लेकर किए जा रहे दावों की पड़ताल की। हमने लोकसभा में दिए गए उनके पूरे भाषण को संसद टीवी के यूट्यूब चैनल पर जाकर सूना। उनके पूरे भाषण का वीडियो उस पर अपलोड किया गया है। वीडियो को देखने पर पता चला कि 18 मिनट 1 सेकेंड पर राहुल गांधी कहते हैं कि मोदी जी ने अपने भाषण में एक दिन कहा कि हिंदुस्तान ने किसी पर आक्रमण नहीं किया, उसका कारण है, क्योंकि ये देश अहिंसा का देश है, ये देश डर का देश नहीं है। तो हमारे सारे के सारे महापुरुषों ने अहिंसा की बात की, डर मिटाने की बात की, डरो मत-डराओ मत, डरो मत-डराओ मत, और दूसरी तरफ शिवजी कहते हैं डरो मत-डराओ मत, अभय मुद्रा दिखाते हैं, अहिंसा की बात करते हैं, त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं। और जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वो 24 घंटा हिंसा हिंसा-हिंसा, नफरत-नफरत-नफरत, असत्य-असत्य-असत्य, आप हिंदू हो ही नहीं (सत्ताधारी दलों के सांसदों की तरफ इशारा करते हुए)। हिंदू धर्म में साफ लिखा है सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए, सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए, सत्य से नहीं डरना चाहिए, अहिंसा हमारा प्रतीक है।”

Read More : Chacha-Bhatiji Ki Love Story : ‘भतीजी को भगाकर घर लाया चाचा’..! परिजनों ने लगाई फटकार, फिर दोनों ने मिलकर कर दिया कांड 

इस वीडियो में आगे 21 मिनट 6 सेकेंड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि ये विषय बहुत गंभीर है। पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना, ये गंभीर विषय है। इसपर तुरंत 21 मिनट 19 सेकेंड पर राहुल गांधी जवाब देते हैं कि बीजेपी को, आपको, नहीं-नहीं-नहीं-नहीं, नरेंद्र मोदी जी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं, बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है, आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है। हमने अपने पड़ताल में पाया कि राहुल गांधी का यह वीडियो भ्रामक है। इसे काट-छांट करके चलाया जा रहा है।

ये है असली वीडियो

 

संसद टीवी के अधिकारिक यूट्यूब चैनल का वीडियो

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

  • Claim Review: IBC24.in
  • Claimed By: सोशल मीडिया
  • Fact Check: भ्रामक

भ्रामक

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Deepak Sahu

Deepak Sahu
Fact Recheck By

Deepak Dilliwar

Deepak Dilliwar

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!