navbharattimes.indiatimes.com, नई दिल्ली: Fact Check 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरी बार शपथ लेंगे। अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ट्रंप ने कई वैश्विक नेताओं को निमंत्रण भेजा है, जिनमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हैं। इस सूची में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नहीं है। इसी के साथ ही अब सोशल मीडिया पर मोदी को न्योता नहीं मिलने को लेकर कई तरह दावे किए जा रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने यह तक दावा कर दिया है कि वॉशिंगटन पोस्ट ने इसके कारणों का भी खुलासा किया है। नवभारत टाइम्स ने इस दावे का पड़ताल किया है।
Read More : CG Nagariya Nikay Chunav 2024 Date: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, जानिए कब से लग सकती है आचार संहिता
Fact Check नवभारत टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि एक्स यूजर दीप अगरवाल ने दावा किया है कि डॉनल्ड ट्रंप ने मोदी को नहीं बुलाने का फैसला कर लिया है। अगरवाल का दावा है कि वॉशिंगटन ने पोस्ट इसके कारणों का भी खुलासा कर दिया है। दीप अगरवाल ने अपने पोस्ट में एक वीडियो भी डाला है। उस वीडियो में खुद को वरिष्ठ पत्रकार बता रहे एक शख्स ने कई बार वॉशिंगटन पोस्ट का जिक्र किया है, लेकिन कभी ये नहीं कहा कि इस अमेरिकी अखबार ने पीएम मोदी के ट्रंप की तरफ से बुलावा नहीं भेजे जाने के कारण बताए हैं। इस वीडियो में बताया जा रहा है कि कैसे भारत की खुफिया एजेंसी रॉ भी इजरायली समकक्ष मोसाद की तरह विदेशी धरती पर दुश्मनों का सफाया कर रही है। उन्होंने रॉ की गतिविधियों को लेकर वॉशिंगटन पोस्ट में छपी खबरों का हवाला दिया है, लेकिन यह कतई नहीं कहा कि अखबार ने ऐसी कोई खबर दी है कि इन्हीं वजहों से मोदी को वॉशिंगटन नहीं बुलाया जा रहा है।
Read More : Trailer of ‘Loveyaapa’ released : ‘लवयापा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज.. मजेदार कॉमेडी का लगेगा तड़का, इस दिन होगी फिल्म रिलीज..
navbharattimes.indiatimes.com की रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘हमने दावे की पड़ताल के लिए गूगल एडवांस सर्च भी किया। सर्च में तमाम कीवर्ड्स और वाक्य विन्यासों के उपयोग किए, लेकिन ऐसी कोई खबर हमें नहीं मिलीं जो बताए कि वॉशिंगटन खबर ने ऐसा कोई खुलासा किया है। फिर हमने चैटजीपीटी से सीधा सवाल किया कि क्या अमेरिकी अखबार द वॉशिंगटन पोस्ट ने खुलासा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डॉनल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में क्यों नहीं बुलाया जा रहा है? इस पर जवाब आया, ‘वर्तमान में ऐसी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है कि ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित न किए जाने के कारणों का खुलासा किया है। हालांकि, यह ज्ञात है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग सहित कुछ विदेशी नेताओं को आमंत्रित किया है, जो अमेरिकी परंपराओं से भिन्न है, क्योंकि इससे पहले विदेशी नेता अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए हैं।’
Read More : IBC24 Jila Chaupal Kanker: कांकेर का सबसे बड़ा चैलेंज क्या है? जानिए कांकेर जिला पंचायत हरेश मंडावी क्या कहा
निष्कर्ष
नवभारत टाइम्स की ओर से इस खबर के निष्कर्ष पर लिखा गया हैं कि हमारी पड़ताल में यह दावा पूरी तरह गलत पाया गया है कि वॉशिंगटन पोस्ट ने पीएम मोदी को डोनल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में क्यों नहीं बुलाया जा रहा है। अभी यह भी पुष्टि नहीं हो पाई है कि नरेंद्र मोदी को वॉशिंगटन का बुलावा नहीं आएगा।
- Claim Review: navbharattimes.indiatimes.com
- Claimed By: सोशल मीडिया
- Fact Check:
झूठ
झूठ