accused who pelted stones at Vande Bharat in Bihar Hindus and not Muslims?

Fact Check: मुसलमान नहीं, हिंदू थे बिहार में वंदेभारत ट्रेन पर पथराव करने वाले आरोपी? जानें क्या है इस वायरल पोस्ट की सच्चाई

Fact Check: मुसलमान नहीं, हिंदू थे बिहार में वंदेभारत ट्रेन पर पथराव करने वाले आरोपी? जानें क्या है इस वायरल पोस्ट की सच्चाई

Edited By :  
Modified Date: November 25, 2024 / 01:49 PM IST
,
Published Date: November 25, 2024 1:36 pm IST

नई दिल्ली। Aaj Tak सोशल मीडिया पर इन दिनों पुलिसकर्मियों के साथ खड़े दो लोगों की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। कुछ यूजर्स की मानें तो ये तस्वीर दो मुसलमान व्यक्तियों, शाहिद हुसैन और सलमान की है जिन्हें बिहार के गया शहर में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने के मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी मुसलमान नहीं, बल्कि हिन्दू हैं। दरअसल, फेसबुक पर वायरल तस्वीर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा , “शाहिद हुसैन और सलमान वन्दे भारत पर पथराव के लिए गिरफ्तार #देश_द्रोही_जमात।”’

Fact Check/Verification

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि, वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने के मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी मुसलमान नहीं, बल्कि हिन्दू हैं। इस बात की सच्चाई का पता लगाने के लिए आजतक ने कीवर्ड सर्च की मदद ली, जिसमें ये तस्वीर रेल मंत्रालय के 22 नवंबर, 2024 के एक ट्वीट में मिली। इस ट्वीट के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने लिखा है, “शाहिद हुसैन और सलमान”। ऐसा हो सकता है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट की शुरुआत इसी ट्वीट से हुई हो।

Aaj Tak को इस घटना के बारे में छपी कई खबरें मिलीं। इनके मुताबिक, गया के मानपुर रेल सेक्शन में दो वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हुई थी। मामले में RPF ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन खबरों में आरोपियों के नाम विकास कुमार और मनीष कुमार लिखे हैं, जो मानपुर के रहने वाले हैं। दोनों ने ट्रैक पर घंटों बैठकर ट्रेन का इंतजार किया और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के आते ही उसपर पत्थर से हमला कर दिया। खबरों में बताया गया है कि 16 नवंबर 2024 को एक ट्वीट के जरिये शिकायत की गई थी कि पटना-टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस और गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर मानपुर रेल खंड मध्य के पास पत्थरबाजी हुई है। इस घटना में ट्रेन का शीश क्रैक हो गया था। सूचना मिलते ही आरपीएफ ने विशेष टीम गठित कर घटनास्थल के पास छापेमारी की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

खबरों के मुताबिक, दोनों आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और दोनों जमानत पर बाहर थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि, उन्होंने अन्य ट्रेनों को भी निशाना बनाने की योजना बनाई थी। रेलवे सुरक्षा बल ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 23 नवंबर, 2024 को एक अखबार की खबर ट्वीट की है। इसमें भी यही जानकारी देते हुए आरोपियों के नाम विकास कुमार और मनीष कुमार बताया गया हैं। साथ ही, मामले में प्रेस को दिए गए रेलवे के आधिकारिक बयान में मनीष कुमार के पिता का नाम सूरज प्रसाद, वहीं विकास कुमार के पिता का नाम छोटन पासवान बताया गया है।

Aaj Tak  ने रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार से भी संपर्क किया। उन्होंने भी आजतक से इस बात की पुष्टि की कि इस मामले में दो ही आरोपी हैं जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है, और दोनों ही हिन्दू हैं। दिलीप कुमार ने ये भी बताया कि, हाल ही में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे 12 मुस्लिम बांग्लादेशी नागरिकों को त्रिपुरा में रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया था। लेकिन, उन मुसलमान व्यक्तियों में से भी किसी का नाम सलमान या शाहिद नहीं था। इससे साफ है कि, बिहार के गया में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने के मामले में गिरफ्तार हुए हिंदू आरोपियों को मुस्लिम बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

(This story was originally published by aajtak.in Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

  • Claim Review: Aaj Tak Fact Check
  • Claimed By: Social Media X
  • Fact Check: झूठ

झूठ

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Bhavna Sahu

Fact Recheck By

Deepak Sahu

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers