EVM Banned for 20 Years in india?

भारत में EVM पर 20 साल के लिए लगा बैन? जानिए क्या है वायरल दावे की हकीकत

Edited By :  
Modified Date: March 28, 2023 / 12:10 PM IST
,
Published Date: March 28, 2023 12:10 pm IST

नई दिल्लीः EVM Banned for 20 Years in india? विधानसभा चुनाव आते ही हर बार EVM यानि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर सवालिया निशान उठने शुरू हो जाते हैं। कांग्रेस सहित सभी दलों के नेता ये मांग करने लगते हैं कि ईवीएम को बैन कर बैलेट पेपर से वोटिंग कराया जाना चाहिए। हमेशा से ये आरोप लगाया जाता रहा है कि EVM को हैक किया जा सकता है, हालांकि अभी तक ये बात सामने नहीं आई है कि EVM को किसी ने हैक किया हो। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि सुप्रीम कोर्ट ने EVM पर 20 साल के लिए बैन लगा दिया गया है।

Read More: “गांधी परिवार करना चाहता है ऐसा काम, जो कि पीएम मोदी के होते संभव नहीं है”, गृहमंत्री ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

EVM Banned for 20 Years in india? मिली जानकारी के अनुसार ‘India Update’ यूट्यूब चैनल के द्वारा ये दावा किया जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को 20 साल के लिए बैन कर दिया गया है। इसके साथ ही ये भी दावा किया जा रहा है कि ये फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। ये वीडियो वायरल होने पर भारत सरकार की संस्था #PIBFactCheck ने संज्ञान लिया और वीडियो में किए जा रहे दावों की जांच की।

Read More: Corona Update India Today: इन 32 जिलों में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना, रोजाना बढ़ रहे संक्रमितों के आंकड़े, केंद्र सरकार ने दिए ये निर्देश

#PIBFactCheck ने जांच के बाद ये पाया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है और न ही भारत सरकार और निर्वाचन आयोग की ओर से ऐसा फैसला लिया गया है। साथ ही पीआईबी फैक्ट चैक ने ये भी कहा है कि ऐसे भ्रामक मैसेज वायरल न करें।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

  • Claim Review: भारत में EVM पर 20 साल के लिए लगा बैन?
  • Claimed By: 'India Update' Youtube
  • Fact Check: झूठ

झूठ

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Deepak Dilliwar

Deepak Dilliwar
Fact Recheck By

Deepak Dilliwar

Deepak Dilliwar

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!

 
Flowers