IBC24 Fact Check: लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी का समर्थन करते राहुल गांधी का वीडियो वायरल, यहां जानें क्या है सच - IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi Video of Rahul Gandhi supporting BJP

IBC24 Fact Check: लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी का समर्थन करते राहुल गांधी का वीडियो वायरल, यहां जानें क्या है सच

:   Modified Date:  May 30, 2024 / 04:18 PM IST, Published Date : May 30, 2024/4:12 pm IST

Fact Check by Vishvas News: नई दिल्‍ली। देश में छह चरणों में मतदान संपन्न हो गए हैं। अंतिम चरण मे 1 जून को आठ राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग है। इसमें बिहार, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सीटों पर चुनाव होगा। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते दिखाया गया है।

Read More: Unclaimed Deposits in Banks in India: भारतीय बैंकों में जमा 78,213 करोड़ रुपए का नहीं है कोई मालिक, 10 साल से कोई नहीं आया

वीडियो में किया जा रहा ये दावा

Vishvas News Fact Check: विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल क्लिप की जांच की, पता चला कि उनके वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके वायरल क्लिप तैयार की गई है। असली क्लिप में राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी और इंडिया अलायंस को सपोर्ट करने की बात कही थी।

Read More: Deputy CM Devendra Fadnavis in Ayodhya : अयोध्या पहुंचे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, कहा- ‘रामलला का आशीर्वाद मिलेगा तो सब कुछ अच्छा ही होगा’ 

वायरल वीडियो में क्या है ?

Vishvas News Fact Check: वायरल फेसबुक पोस्ट अखंड भारत – Akhand Bharat ’ नाम के ग्रुप द्वारा 20 मई को शेयर की गयी थी, जिसमें राहुल गांधी को कहते सुना जा सकता है,”नमस्कार, मैं राहुल गांधी, यह चुनाव लोकतंत्र को और संविधान को बचाने का चुनाव है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी और I.N.D.I.A अलायन्स जो लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, और संविधान को नष्ट कर रहे हैं। और दूसरी तरफ BJP और RSS जो संविधान और लोकतंत्र को बचा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी ने जहां 22-25 लोगों को अरबपति बनाया है, वहीं मोदी जी करोड़ों महिलाओं और युवाओं को लाखपति बनाने जा रहे हैं है। BJP और RSS का समर्थन कीजिये, संविधान को बचाइए। नरेंद्र मोदी जी के बटन को दबाइये।”

इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है “very important & last appeal msg from Rahul Gandhi, राहुल गांधी का बहुत महत्वपूर्ण और अंतिम अपील संदेश”

Read More: Jashpur News: PM आवास के नाम पर ठगी, ‘आपका मकान पास हो गया..’ कहकर खाते से पार किए लाखों रुपए, दो गिरफ्तार 

पड़ताल

Vishvas News Fact Check: पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने इस क्लिप के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। हमें वायरल क्लिप राहुल गांधी के 25 अप्रैल के एक ट्वीट में मिली। 1 मिनट 7 सेकंड के इस वीडियो में उन्होंने कहा, “नमस्कार मैं राहुल गांधी यह चुनाव लोकतंत्र को और संविधान को बचाने का चुनाव है। एक तरफ बीजेपी और आरएसएस जो लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है और संविधान को नष्ट कर रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी और इंडिया अलायंस जो संविधान को और लोकतंत्र को बचा रही है। कन्याकुमारी से कश्मीर तक हम पैदल 4000 किलोमीटर चल मणिपुर से महाराष्ट्र चले आपसे बातचीत करके आपके दिल के अंदर जो था उसको सुनकर हमने क्रांतिकारी मेनिफेस्टो बनाया है। ये आपका मेनिफेस्टो है। कांग्रेस पार्टी ने बनाया है मगर आवाज आपकी है पांच गारंटी दिए हैं हमने। नरेंद्र मोदी जी ने 22-25 लोगों को अरबपति बनाया है। हम करोड़ों, महिलाओं और युवाओं को लखपति बनने जा रहे हैं। किसानों को गारंटी लीगल एमएसपी दे रहे हैं। उनका कर्ज माफ कर रहे हैं। मजदूरों को मिनिमम वे ₹400 की दे रहे हैं तो यह देश को बदलने का मेनिफेस्टो है। क्रांतिकारी मेनिफेस्टो है, कांग्रेस पार्टी का समर्थन कीजिए। संविधान को बचाइए हाथ के बटन को दबाया।”

Vishvas NewsFact Check: हमें यह वीडियो राहुल गांधी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी 25 अप्रैल को अपलोड मिला। यहाँ भी उन्होंने कांग्रेस पार्टी और इंडिया अलायंस के समर्थन की बात कही थी। कैप्शन में लिखा था, “संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के इस चुनाव में, ‘मित्र काल’ से निकल कर ‘हिंदुस्तानियों की सरकार’ बनाने के चुनाव में…लोकतंत्र का अपना कर्तव्य निभाइए, कांग्रेस के साथ आइए,हाथ का बटन दबाइए! जय हिंद”

Vishvas News Fact Check: विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम के गिरीश कुमार से संपर्क किया। उन्होंने वायरल क्लिप को एडिटेड बताते हुए राहुल गांधी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 25 अप्रैल को शेयर की गयी असली क्लिप हमारे साथ शेयर की। जांच के अंत में एडिटेड वीडियो को शेयर करने वाले फेसबुक ग्रुप अखंड भारत – Akhand Bharat की जांच की गई। पता चला कि इस ग्रुप के 60000 से अधिक मेंबर हैं।

Read More: Mallikarjun Kharge on PM Modi : ‘उनको गांधी के बारे में पिक्चर देखने के बाद पता चला’..! मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, जानें क्या कहा ऐसा 

निष्कर्ष: विश्वास न्‍यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की और इस वीडियो को एडिटेड पाया। असली क्लिप में राहुल गांधी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का समर्थन करते हुए बीजेपी और आरएसएस पर लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

(This story was originally published by vishvasnews.com Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

  • Claim Review: Vishvas News
  • Claimed By: Social Media
  • Fact Check: झूठ

झूठ

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Bhavna Sahu

Fact Recheck By

Deepak Dilliwar

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!

 
Flowers