Ebola Virus in Cold Drinks? Know Truth of Viral Screenshot

Ebola Virus in Cold Drinks? ‘पेप्सी, कोकाकोला, 7अप पीने से बचें, कोल्ड ड्रिंक में Ebola वायरस है’? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज, जानिए क्या है सच्चाई

Ebola Virus in Cold Drinks? 'पेप्सी, कोकाकोला, 7अप पीने से बचें, कोल्ड ड्रिंक में Ebola वायरस है'? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज, जानिए क्या है सच्चाई

:   Modified Date:  August 24, 2024 / 02:49 PM IST, Published Date : August 24, 2024/2:49 pm IST

नई दिल्ली: Ebola Virus in Cold Drinks? WhatsApp पर कोई कुछ भेज दे और आप उसे सही मानने लगें तो ये आपकी सबसे बड़ी भूल होगी। जी हां WhatsApp यूनिवर्सिटी पर आजकल कई ऐसे मैसेज वायरल किए जा रहे हैं जो आपको भ्रम की स्थिति में डाल सकते हैं। जी हां एक ऐसा ही मैसेज तेजी से वायरल किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि ”कोल्ड ड्रिंक न पिएं क्योंकि उसमें Ebola वायरस है’।

Read More: RBI News Rules: क्या आपने भी नहीं किया है RBI के नए नियम का पालन, तो हो जाएं सावधान, वरना बंद हो जाएगा खाता

Ebola Virus in Cold Drinks? वायरल मेसेज में दावा किया गया है कि ”कोल्ड ड्रिंक न पिएं क्योंकि उसमें Ebola वायरस है’ और इसे भारत सरकार की तरफ से भेजा जा रहा है। फेक मेसेज में हैदराबाद पुलिस का जिक्र करते हुए इस जानकारी को पूरे भारत में फॉरवर्ड करने के लिए कहा जा रहा है। फेक मेसेज के अनुसार माजा, कोका कोला, 7अप, पेप्सी जैसे सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी के एक वर्कर ने इनमें ईबोला वायरस से इंफेक्टेड ब्लड मिला दिया है। इतना ही नहीं, इस मेसेज में यह भी कहा गया है कि सॉफ्ट ड्रिंक में वायरस वाली रिपोर्ट एक टीवी चैनल भी दिखाई गई थी।

Read More: Polygraph test of Sanjay Roy: महिला डॉक्टर से रेप का आरोपी खुद उगलेगा अपनी करतूतों का राज, शरीर पर लगाया गया ‘सच’ की जांच करने वाली मशीन

वहीं, इस मैसेज के वायरल होने के बाद भारत सरकार की फैक्ट चेक संस्था PIB Fact Check ने इसकी सत्यता की जांच की है और इसे फर्जी बताया है। साथ ही PIB Fact Check ने ये भी अपील की है कि ऐसे मैसेज आगे फारवर्ड न करें।

Read More: Balodabazar Violence Case Update : बलौदाबाजार हिंसा मामले को लेकर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई, 5 और आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे

बता दें कि सोशल मीडिया पर अधिक व्यू के चक्कर में ऐसे थमनेल बनाना भारी पड़ सकता है। #PIBFactCheck गलत जानकारी देने वालों पर नजर बनाकर रखती है और समय-समय पर कार्रवाई भी करती है। वहीं, सोशल मीडिया पर फर्जी जानकारी का प्रसार करने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

Read More: Janmashtami Tulsi Ke Upay 2024: जन्माष्टमी के दिन जरूर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, जल्द ही दूर होगी दरिद्रता 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

  • Claim Review: IBC24
  • Claimed By: Social Media
  • Fact Check: भ्रामक

भ्रामक

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Deepak Dilliwar

Deepak Dilliwar
Fact Recheck By

Deepak Sahu

Deepak Sahu

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!