Aaj Tak Fact Check: नई दिल्ली: देशभर में मतगणना का दौर ख़त्म हो चुका हैं। अब सभी को आने वाले 4 तारीख को घोषित होने वाले नतीजे का इंतज़ार हैं। इस परिणामों से पहले सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियों वायरल हो रहे हैं जिनपर यकीं कर पाना मुश्किल हो रहा हैं। इन्हीं में ऐसे एक वीडियो एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की भी हैं, जिसमें वह नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद जता रहे हैं।
Does Owaisi want Narendra Modi to become PM again?
वायरल वीडियो में ओवैसी कहते हैं, “हमें नहीं मालूम। देश की जनता तय करेगी न। हम तो उम्मीद कर रहे हैं कि तीसरी मर्तबा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनें। उसी के लिए हमारी कोशिश है।” वीडियो पर कमेंट करते हुए कई लोग ओवैसी पर तंज कस रहे हैं, कि परिणाम नजदीक आते ही उनके सुर बदल गए हैं।
ऐसे ही एक पोस्ट में वीडियो के अंदर लिखा है, “रुझान आने शुरू हो गई, माननीय श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे। पटना, बिहार: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन आप यहां देख सकते हैं।
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में ओवैसी ने ये बयान दिया था कि उन्हें उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। वायरल वीडियो में “नहीं” शब्द एडिटिंग की मदद से हटा दिया गया है।
कैसे पता लगाई सच्चाई?
Aaj Tak Fact Check: वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ‘न्यूज 24’ का एक ट्वीट मिला। 25 मई 2024 के इस ट्वीट में वायरल वीडियो का असली वर्जन शेयर किया गया है। इसमें ओवैसी कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।
थोड़ा और खोजने पर हमें ओवैसी के इस बयान के बारे में न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ का एक ट्वीट मिला। इसमें लिखा है, “#WATCH पटना, बिहार: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे’ मुस्लिम आरक्षण पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा, ‘वे (अमित शाह) सभी का आरक्षण खत्म कर देंगे, वे संविधान भी खत्म कर देंगे’।”
करीब एक मिनट के इस वीडियो में ओवैसी मीडिया से बातचीत करते हुए कहते हैं कि उन्हें उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे और वो इसी दिशा में कोशिशें कर रहे हैं। इसके बाद एक रिपोर्टर ने उनसे अमित शाह के 400 सीटें जीतने पर मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देने के दावे के बारे में सवाल किया। इसका जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा कि अमित शाह का इरादा है कि वो सबका ही आरक्षण बंद कर दें और संविधान भी खत्म कर दें।
Aaj Tak Fact Check: 25 मई 2024 को कई मीडिया आउटलेट्स ने ओवैसी के इस बयान का वीडियो शेयर किया था। बयान के बारे में छपी ‘एबीपी न्यूज’ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव के बीच 25 मई को ओवैसी बिहार दौरे के लिए पटना पहुंचे थे। वहां वो काराकाट लोकसभा सीट से AIMIM की प्रत्याशी प्रियंका चौधरी के समर्थन में रोहतास जिले के नसीरगंज में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को घेरते हुए ये बयान दिया था।साफ है, ओवैसी के वीडियो को एडिट करके लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है कि परिणाम नजदीक आते ही वो बीजेपी के पक्ष में बयानबाजी कर रहे हैं।
(This story was originally published by https://www.aajtak.in// Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)
- Claim Review: AAJ TAK
- Claimed By: Social Media (Twitter now X)
- Fact Check:
झूठ
झूठ