नई दिल्ली: devi chitralekha husband name and religion कथावाचक देवी चित्रलेखा को आज के समय में कौन नहीं जानता है। जया किशोरी की तरह ही देवी चित्रलेखा की भी लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग है। वहीं, उनकी कथाओं में भी भक्तों की लंबी चौड़ी भीड़ देखने को मिलती है। लेकिन इन दिनों कथावाचक देवी चित्रलेखा और उनके पति की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल तस्वीरों के जरिए दावा किया जा रहा है कि उनके चित्रलेखा देवी ने एक मुस्लिम शख्स से शादी की है।
Read More: Road Accident In Tamil Nadu : बिजनेसमैन ने तेज रफार कार से बाइक को मारी ठोकर, एक ही परिवार के पांच लोगों की हुई मौत
devi chitralekha husband name and religion फेसबुक यूजर ‘गौरव पासी लखीमपुर‘ ने भी 30 जुलाई को तस्वीर को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा है कि “25 लाख रुपए अपनी एक कथा का लेने वालीं देवी चित्रलेखा ..हमें धन, दौलत, संपत्ति का मोह त्यागने को कहती हैं, ख़ुद उन्हीं रुपए से देवी जी ठाट से अपने मुस्लिम शौहर के साथ अमेरिका में घूम रही हैं।“
Read More: छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर! सोते समय मौत की आगोश में आया दंपति, बेटा घायल
लेकिन जब इस दावे की पड़ताल की गई तो कुछ ही मामला सामने आया। मामले की जांच के बाद ये बात सामने आई कि चित्रलेखा के पति का नाम माधव तिवारी है। माधव छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर शहर के रहने वाले हैं और उनके पिता का नाम अरुण तिवारी हैं। माधव कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार से आते हैं।
Read More: Ayodhya Rape Case Update : अयोध्या रेप केस में बड़ा खुलासा..! आरोपी सपा सांसद का करीबी, योगी के मंत्री ने कहा- ‘मिट्टी में मिला दिया जाएगा’
वहीं, कथावाचक चित्रलेखा के अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से भी उनके पति माधव के बारे में जानकारी मिलती है। कथावाचक चित्रलेखा ने 02 जून 2020 को एक पोस्ट किया था, जिसमें ये साफ लिखा गया है कि उनकी शादी 23 मई 2017 को माधव तिवारी से हुई थी। माधव ‘कश्यप गोत्रीय’ कान्यकुब्ज ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पोस्ट में यह भी कहा गया कि देवी चित्रलेखा का विवाह न तो किसी मुस्लिम से हुआ है और न ही किसी ड्राइवर या तबला वादक से।
Read More: Rajnandgaon News: अपनी इन मांगों को लेकर वेतन भोगी कर्मचारियों ने किया विधानसभा अध्यक्ष निवास का घेराव, मांग पूरी नहीं होने पर दी ये चेतावनी
- Claim Review: IBC24 Fact Check
- Claimed By: Social Media
- Fact Check:
भ्रामक
भ्रामक