Claim of blurring CM Yogi face in viral video

IBC24 Fact Check: काशी विश्वनाथ में PM मोदी के पीछे बैठे CM योगी के चेहरे को ब्लर किए जाने का दावा! जानें वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई…

Edited By :  
Modified Date: May 29, 2024 / 01:34 PM IST
,
Published Date: May 16, 2024 5:17 pm IST

Fact Checker BOOM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं, जहां सातवें चरण के तहत एक जून को मतदान होना है। इसी से जुड़ा एक वीडियो क्लिप पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों को काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करते हुए देखा जा सकता है। वहीं ऐसा दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ के दर्शन के विजुअल को दिखाने के लिए योगी आदित्यनाथ के चेहरे को एडिट कर छिपा दिया गया।

Read more: Road Accident: दो कारों के बीच जोरदार टक्कर, हादसे में चार लोगों की मौत, 6 घायल 

फैक्ट चैक

Fact Checker BOOM: लगभग 6 सेकंड के इस वीडियो पर हमने पाया कि ‘हिंदी खबर डिजिटल’ का लोगो था। वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हम हिंदी खबर के यूट्यूब चैनल पर गए। पर हमें वहां इससे संबंधित कोई वीडियो नहीं मिला। आगे हमने वीडियो के लिए ‘हिंदी खबर’ के सोशल मीडिया हैंडल्स की पड़ताल की। इस दौरान उनके आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इससे संबंधित एक पोस्ट मिला। इस पोस्ट में मूल वीडियो के साथ-साथ ऐसे विजुअल्स भी शेयर किए गए थे जिसमें सीएम योगी का चेहरा साफ देखा जा सकता हो।

पोस्ट में ‘हिंदी खबर’ ने सुप्रिया श्रीनेत के दावे का खंडन करते हुए लिखा, ‘संदर्भित क्लिप न्यूज एजेंसी एएनआई के बड़े आकार के लोगों के साथ थी। हिंदी खबर डिजिटल के एक ट्रेनी पत्रकार ने इसी लोगो को ब्लर किया था योगी जी के चेहर को नहीं।’ इस पोस्ट में यह भी बताया गया कि लगभग 4 मिनट 40 सेकंड के इस वीडियो के 5 सेकंड को काटकर शेयर किया जा रहा है, जबकि पूरे वीडियो में कई बार प्रधानमंत्री मोदी के साथ सीएम योगी को पूजा करते देखा जा सकता है।

Read more: Naxalite Encounter in Bijapur: जवानों के ऑपरेशन से कांप रहे लाल आतंकी, बीजापुर में अब तक 40 से अधिक नक्सली हुए ढेर, यहां देखें मृत नक्सलियों का आपराधिक रिकॉर्ड 

पोस्ट का आर्काइव लिंक

एडवांस सर्च की मदद से हमें एएनआई हिंदी के आधिकारिक एक्स पर ‘हिंदी खबर’ द्वारा जारी किया गया यह मूल वीडियो भी मिला। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एएनआई का लोगो कई बार योगी के चेहरे को ढक दे रहा है, जिससे स्पष्ट है कि इसके लोगो को ब्लर किया जाए तो उनका चेहरा भी ब्लर हो जाता है।

पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर भी 13 मई का अपलोड किया हुआ इस पूजा-अर्चना का लाइव वीडियो मौजूद है। इसमें मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री के साथ पूजा करते देखे जा सकते हैं।

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने ‘हिंदी खबर’ के डायरेक्टर अतुल अग्रवाल से संपर्क किया। उन्होंने बूम को बताया, “वायरल दावा गलत है। हमारे पत्रकार ने एएनआई के लोगो को ब्लर किया था, वीडियो के जिस हिस्से में योगी जी का चेहरा लोगो से ढका हुआ था। इस प्रक्रिया में वह भी ब्लर हो गया।

बूम को यह पूरा वीडियो ‘हिंदी खबर’ के खंडन वाले पोस्ट के अलावा उनके किसी प्लेटफॉर्म पर नहीं मिला। इस पर अतुल अग्रवाल ने बताया, “जब विवाद हुआ तो मेरे बिना संज्ञान में आए आनन-फानन में टीम ने सभी प्लेटफॉर्म्स से इसे डिलीट कर दिया. मुझतक जब बात आई तो मैंने इसका खंडन करते हुए इसका मूल वीडियो और बाकी के विजुअल्स पोस्ट करवाए।

 

 

 

(Disclaimer –This story was originally published by hindi.boomlive.in Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by IBC24.in staff)

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

  • Claim Review: BOOM
  • Claimed By: social media
  • Fact Check: झूठ

झूठ

  • सच

  • भ्रामक

  • झूठ

Fact Check By

Laxmi Vishwakarma

Fact Recheck By

Deepak Dilliwar

सच जानने का अधिकार आपका है! अगर आपको किसी भी सूचना या अफवाह पर संदेह है, जो समाज, देश और आपको प्रभावित कर सकता है, तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम से जानकारी भेज सकते हैं। हम आपकी हर सुनवाई का ध्यान रखेंगे और सही जानकारी साझा करेंगे!

 
Flowers