रायपुर: Amarjeet Bhagat Mustache चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों में तीन राज्यों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। एमपी में जहां सत्ता में आने का उनका सपना चकनाचूर हो गया तो वहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। सबसे करारी हार का सामना कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में करना पड़ा। बता दें कि पिछली बार प्रचंड सीटों के साथ सरकार में आई कांग्रेस की सीट इस बार आधी रह गई। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार की जितनी चर्चा हो रही है उतनी ही पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की मूंछों की हो रही है।
Read More: बतंगड़ः विधानसभा चुनाव नतीजों ने दी मोदी के हैट्रिक की गारंटी
Amarjeet Bhagat Mustache दरअसल IBC24 पूर्व खाद्यमंत्री अमरजीत सिंह भगत ने दावा किया था कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार लौट रही है और अगर ऐसा नहीं होगा तो वह अपनी मूंछ मुड़वा लेंगे। अब उनसे पूछा जा रहा है कि भगत परिणाम के बाद अपनी मूंछ कब मुड़ाएंगे? इतना ही नहीं कुछ लोग तो सोशल मीडिया पर ये भी दावा कर रहे हैं कि अमरजीत सिंह भगत ने अपनी मूंछ मुड़वा ली है। इसके साथ ही उनकी बिना मूंछों वाली तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं क्या है इस दावे की हकीकत?
Read More: Today News Live Update 4 December: जेडपीएम को मिला मिजोरम की जनता का आशीर्वाद, पूर्ण बहुमत के साथ बनाने जा रही सरकार
इस तस्वीर के वायरल होने के बाद जब हमने सत्यता की जांच की तो पाया कि ये तस्वीर एडिट करके बनाई गई है। अमरजीत भगत ने न तो अभी तक अपने किए दावे को पूरा किया है और न ही उन्होंने मूंछ मुंडवाया है। ये तस्वीर चुनाव जीतने के बाद भाजपा ने तंज कसते शेयर किया था। साथ ही लिखा था ‘श्री अमरजीत भगत का दिसंबर 2023 में नया लुक। हमें तो आपसे इतना ही कहना है अमरजीत भगत जी कि आप इस लुक में “क्या खूब लगते हो, बड़े सुंदर दिखते हो”।
Read More: Winter Skin Care Tips : सर्दियों में ऐसे रखें अपनी स्किन का ध्यान, नहीं होगी ड्राइनेस की समस्या
गौरतलब है कि भूपेश सरकार की वापसी का दावा करने वाले अमरजीत सिंह भगत खुद भी अपनी सीट नहीं बचा पाए। सीतापुर से चुनावी मैदान में उतरे अमरजीत सिंह भगत को भाजपा के उम्मीदवार, पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो ने 17 हजार 160 मतों के बड़े अंतर से हरा दिया है। सीतापुर में रामकुमार को 83 हजार 088 जबकि अमरजीत सिंह को 65 हजार 928 वोट हासिल हुए। इतना ही नहीं बल्कि भगत के साथ सरकार में मंत्री रहे आधे दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार भी अपनी सीट नहीं बचा पाएं।
- Claim Review: Deepak Dilliwar
- Claimed By: Deepak Dilliwar
- Fact Check:
झूठ
झूठ