नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 173 रन की बढ़त ली थी। इस लिहाज से भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य है। दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए। शमी और उमेश को दो-दो विकेट मिले। सिराज ने एक विकेट लिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भारत को जीत के लिए 444 रन का टारगेट मिला है। जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में बगैर नुकसान के 6 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। फिलहाल, टीम इंडिया को 438 रन और बनाने हैं।
यह भी पढ़े : सांसद दीपक बैज ने गोडसे को बताया आतंकवादी, बोले- केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण