WTC Final 2023 Update

WTC Final 2023 : महामुकाबले में टीम इंडिया ने कर दी बड़ी गलती, रोहित को भारी पड़ेगा ये फैसला, ट्रेविस हेड ने बयान ने मचाया हड़कंप

WTC Final 2023 : ट्रेविस हेड के तेज तर्रार शतक से भारतीय तेज गेंदबाजी धारहीन दिखाई दी, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

Edited By :  
Modified Date: June 8, 2023 / 07:51 AM IST
,
Published Date: June 8, 2023 7:50 am IST

नई दिल्ली : WTC Final 2023 : ट्रेविस हेड के तेज तर्रार शतक से भारतीय तेज गेंदबाजी धारहीन दिखाई दी, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले दिन स्टंप तक तीन विकेट पर 327 रन बनाकर शानदार शुरुआत की। रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 में नहीं चुनने का फैसला फिर भारी पड़ा, क्योंकि न तो उमेश यादव और न ही शार्दुल ठाकुर दमदार दिखे जिससे भारतीय गेंदबाजी आक्रमण दूसरे और तीसरे सत्र में पूरी तरह बेदम दिखा।

यह भी पढ़ें : Congress Sambhagiya Sammelan : आज दुर्ग में होगा कांग्रेस का संभागीय सम्मलेन, कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल समेत ये दिग्गज होंगे शामिल

टीम इंडिया ने कर दी बड़ी गलती

WTC Final 2023 : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बुधवार को भारत के खिलाफ WTC Final फाइनल के पहले दिन शतक जड़ने के बाद कहा कि टीम ने टॉस गंवाने के बाद अच्छी शुरुआत की। हेड 146 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, जिससे टीम ने पहले दिन स्टंप तक तीन विकेट 327 रन बना लिए। उन्होंने कहा, ‘आज सुबह टॉस हारने के बाद हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।’

यह भी पढ़ें : MP: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को राज्य सरकार की सौगात, बढ़ेगा मानदेय, जानें कितना होगा इजाफा

ट्रेविस हेड का बयान सुन बौखला सकते हैं रोहित

WTC Final 2023 : ट्रेविस हेड ने कहा, ‘पिच पर अभी भी बहुत कुछ है, आप दूसरी नयी गेंद से देख सकते थे। कल सुबह काफी मेहनत करनी होगी लेकिन वास्तव में अच्छी शुरुआत करना अच्छा है।’ हेड जब क्रीज पर उतरे तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 73 रन था। उन्होंने और स्टीव स्मिथ (95 रन पर बल्लेबाजी कर रहे) ने मिलकर 251 रन की साझेदारी की। ट्रेविस हेड ने कहा, ‘मैं कोशिश कर रहा था कि मैं अच्छी स्थिति में रहूं। मुझे थोड़ी परेशानी भी हुई। मैंने इस दौरान संभलने की कोशिश की और सांमजस्य बिठाया। जब दूसरे छोर पर ऐसा खिलाड़ी खेल रहा है तो यह अच्छा लगता है. पर यह अच्छी शुरुआत है।’

यह भी पढ़ें : राज्य में बंद होंगे 200 से ज्यादा हुक्का बार, राष्ट्रपति ने बिल को दी मंजूरी 

भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण ने किया लचर प्रदर्शन

WTC Final 2023 : भारत ने अश्विन की जगह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को चुना जिससे भी टीम को कोई मदद नहीं मिली, क्योंकि हेड (146 रन बनाकर खेल रहे) और स्मिथ (95 रन बनाकर खेल रहे) ने चौथे विकेट लिए 370 गेंद में 251 रन की नाबाद साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट पर 73 रन के स्कोर से उबारने में मदद की। मार्नस लाबुशेन (26 रन) का विकेट 25वें ओवर में गिरा था, जिसके बाद स्मिथ और हेड ने दोपहर और शाम के सत्र में बल्लेबाजी के मुफीद पिच का फायदा उठाया। अभी तक 44 चौके और एक छक्का लग चुका है, जिससे भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का लचर प्रदर्शन साफ दिखता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers