Rohit Sharma gave such a statement after the defeat in the ICC final

आईसीसी फाइनल में एक और नाकामी, हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया ऐसा बयान, भड़के फैंस…

विश्व कप के लिये अलग तरीके से सोचना और रणनीति बनानी होगी : रोहित

Edited By :   Modified Date:  June 11, 2023 / 09:37 PM IST, Published Date : June 11, 2023/9:00 pm IST

लंदन । आईसीसी फाइनल में एक और नाकामी के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को अक्टूबर नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिये अलग तरीके से सोचकर रणनीति बनानी होगी । पिछले दस साल में आईसीसी टूर्नामेंटों में नॉकआउट चरण में पहुंचने के बावजूद खिताब नहीं जीत पाने का दुख भारतीय टीम को भी है । भारत ने आखिरी विश्व कप 12 साल पहले जीता था और इस बार भी भारत में हो रहे टूर्नामेंट में अपेक्षाओं का भारी दबाव रहेगा । रोहित ने कहा ,‘‘ अक्टूबर में जब विश्व कप होगा तो हम अलग तरह से खेलने की कोशिश करेंगे । हम लोगों को आजादी देंगे और यह नहीं सोचेंगे कि अमुक मैच जीतना है ।’’

यह भी पढ़े : सीएम बघेल बोले – हमारी योजनाओं ने हर वर्ग के लोगों को लाभान्वित किया… 

उन्होंने कहा ,‘‘ हम यह सोचते रहे हैं कि यह मैच महत्वपूर्ण है, यह टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है और चीजें अनुकूल हो नहीं पा रही हैं । अब हमें अलग तरह से सोचना और रणनीति बनानी होगी । हमारा संदेश और फोकस कुछ अलग करने पर होना चाहिये ।’’ रोहित ने कहा कि टीम को भारत में विश्व कप के दौरान बनने वाली हाइप से निपटना होगा । उन्होंने कहा ,‘‘ हमने लड़कों से खुलकर खेलने के लिये कहा है । यह सीधा संदेश है । टेस्ट क्रिकेट हो, टी20 या वनडे , हम दबाव में खेलना नहीं चाहते ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अगर आप देखें तो गिल और मैने जिस तरह दूसरी पारी में शुरूआत की थी, हमारा लक्ष्य उन पर दबाव बनाने का था । यही वजह है कि हमने दस ओवर में 60 रन बनाये थे । इस तरह की मानसिकता से खेलने पर हालांकि आउट होने के जोखिम भी रहते हैं ।’’

यह भी पढ़े : ब्लू वाटर खदान में डूबे 3 युवक, दो युवक का शव बरामद… 

भारतीय कप्तान ने कहा ,‘‘ इसके बाद लोग कहते हैं कि एकाग्रता भंग हो गई । ऐसा नहीं है । बात बस इतनी है कि हम अलग तरह से खेलना चाहते हैं । हमने इतने आईसीसी टूर्नामेंट खेले लेकिन जीत नहीं सके । हमारा प्रयास अलग तरह से खेलने का रहेगा।’’ डब्ल्यूटीसी चक्र पूरा होने के बाद टीम में बदलाव की बातें होने लगेंगी । कई खिलाड़ी 30 पार हो चुके हैं और अगले चक्र में कुछ कठिन फैसले लेने होंगे । अगले चक्र के लिये टीम तैयार करने के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा ,‘‘ किसी भी टूर्नामेंट में आप यही सोचते हैं कि अच्छा कैसे कर सकेंगे । अभी यह मैच खत्म हुआ है और हमने अभी भविष्य के बारे में नहीं सोचा है । बातें होंगी लेकिन हमे देखना है कि क्या जरूरत है और टीम के लिये क्या सही है ।’’

यह भी पढ़े : गंगा जमना स्कूल मामले में बड़ी कार्रवाई, प्राचार्य सहित तीन लोग गिरफ्तार