Happy Birthday Poonam Dhillon

Happy Birthday Poonam Dhillon : आजकल कहां है ‘सोनी महिवाल’ फिल्म की हीरोइन पूनम ढिल्लों, 80 के दशक में ली सबसे ज्यादा फीस…

Happy Birthday Poonam Dhillon : आजकल कहां है 'सोनी महिवाल' फिल्म की हीरोइन पूनम ढिल्लों, 80 के दशक में ली सबसे ज्यादा फीस...

Edited By :  
Modified Date: April 18, 2023 / 06:44 AM IST
,
Published Date: April 18, 2023 6:44 am IST

मुंबई । Happy Birthday Poonam Dhillon  बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री पूनम ढिल्लों आज अपना 61वां जन्मदिन मना रही है। पूनम ढिल्लों ने उस दौर में फिल्मों में एंट्री मारी जब रेखा, परवीन बॉबी, जीनत अमान, हेमा मॉलिनी जैसी बड़ी अदाकार अपने करियर के पिक पर थी। इन बड़ी एक्ट्रेस के बीच पूनम ढिल्लों अपनी पहचान बनाने में कामयब रही। पूनम ढिल्लों ने सनी देओल से लेकर अनिल कपूर और ऋषि कपूर से लेकर जैकी श्रॉफ के साथ जोड़ी जमाई। एक्ट्रेस ने 80 के दशके के लगभग सभी हीरोज के साथ काम किया। जैकी दादा के साथ तेरी मेहरबानियां, सनी देओल के साथ सोनी महिवाल, ऋषि के साथ ये वादा रहा और संजय दत्त के साथ नाम जैसी क्लासिक फिल्म में काम किया।

यह भी पढ़े :  मुख्यमंत्री बघेल ने दी रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र को 117 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात 

Happy Birthday Poonam Dhillon पूनम ढिल्लों 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रही। जिन फिल्मों को हेमा और रेखा ने मना कर देती थी। उनमें से ज्यादातर फिल्में जया पर्दा और पूनम ढिल्लों के खातें में आई। पूनम ढिल्लों ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1978 की फिल्म त्रिशूल से की। त्रिशूल के बाद पूनम ढिल्लों ने काला पत्थर, बसेरा और निशाना जैसी फिल्मों में काम किया।

यह भी पढ़े :  केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले – राजनीति में चर्चा होती रहती है, कुछ खबरों का लुत्फ उठाना चाहिए… 

इन फिल्मों से मिली पहचान

Happy Birthday Poonam Dhillon पूनम को 1979 की फिल्म नूरी, रेड रोज़, दर्द, निशान, ज़माना, सोहणी महीवाल (1984), तेरी मेहरबानियाँ (1985) समुन्दर (1986), सवेरे वाली गाड़ी (1986), कर्मा (1986), नाम (1986), मालामाल (1988) जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है।

यह भी पढ़े :  सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, ये तीन राशि वाले हो जाएंगे मालामाल…