Valentine’s Day message In Hindi

Valentine’s Day पर अपने क्रश को भेजे ये लव मैसेज, इन मैसेज से पहुंचाए अपने दिल की बात

Valentine’s Day message In Hindi वैलेंटाइन्स डे पर अपने प्यार को भेजें ये लव SMS, ये रोमांटिक मैसेज पार्टनर को ले आएंगे आपके करीब

Edited By :  
Modified Date: February 13, 2023 / 08:27 PM IST
,
Published Date: February 13, 2023 8:27 pm IST

Valentine’s Day message In Hindi: दुनिया भर के प्रेमी जोड़ों को फरवरी महीने (February Month) का बेसब्री से इंतज़ार होता है, क्योंकि इस महीने कपल्स वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) सेलिब्रेट करते हैं, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day)के साथ होती है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के साथ प्यार का यह सप्ताह खत्म होता है. वैलेंटाइन वीक के दौरान प्यार को समर्पित अलग-अलग दिन मनाने के बाद 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है. खासकर, पहली बार प्यार के इस महापर्व को सेलिब्रेट करने वाले प्रेमी जोड़ों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. इस दिन हर कोई अपने पार्टनर को रिझाने, अपने प्यार का इजहार करने और अपनी भावनाओं को पार्टनर के सामने जाहिर करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाता है.

Valentine’s Day message In Hindi: वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर से प्यार का इजहार करने के लिए कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट, सरप्राइज देते हैं. इसके साथ ही इस दिन सोशल मीडिया के जरिए शुभकामना संदेश भेजकर भी अपनी प्यार भरी भावनाओं का इजहार किया जाता है. ऐसे में वैलेंटाइन डे पर आप भी इन रोमांटिक विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए पार्टनर संग अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

दिल करता है जिंदगी तुम्हें दे दूं,
जिंदगी की सारी खुशियां तुम्हें दे दूं,
दे दो अगर तुम भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मानों अपनी सांसें भी तुम्हें दे दूं…
हैप्पी वैलेंटाइन डे

तेरी पहली मुलाकात जिंदगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी…
हैप्पी वैलेंटाइन डे

मुस्कान हो तुम इन होठों की,
धड़कन हो तुम इस दिल की,
हंसी हो तुम इस चेहरे की,
जान हो तुम इस रूह की…
हैप्पी वैलेंटाइन डे

हर पल नजरें उनको देखना चाहे तो आंखों का क्या कसूर,
हर पल खुशबू उनकी आए तो सांसों का क्या कसूर,
वैसे तो सपने पूछकर नहीं आते,
पर सपने ही उनके आएं तो रातों का क्या कसूर.
हैप्पी वैलेंटाइन डे

आंखों से आंखें मिलाकर तो देखो,
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो,
सारे जहां की खुशियां आपके दामन में रख देंगे,
हमसे प्यार का इजहार करके तो देखो.
हैप्पी वैलेंटाइन डे

Valentine’s Day message In Hindi: बेशक, 14 फरवरी को मनाया जाने वाला वैलेंटाइन डे प्रेमी जोड़ों के लिए किसी महापर्व से कम नहीं है, क्योंकि अगर कोई पूरे साल अपने क्रश से दिल के जज्बात जाहिर नहीं कर पाता है तो वो वैलेंटाइन डे के दिन अपने क्रश से प्यार का इजहार कर सकता है। इस दिन आप अपनी पार्टनर को प्यारा सा तोहफा देकर, कोई सरप्राइज प्लान करके और प्यार भरे रोमांटिक मैसेजेस के जरिए वैलेंटाइन डे पर अपना हाल-ए-दिल बयां कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- लड़की से कुछ इस तरह करे अपने दिल की बात, नहीं टूटेगा आपका दिल, जवाब आएगा ‘हां’

ये भी पढ़ें- ड्यूटी छोड़ कांस्टेबलों से मसाज कराते ASP का वीडियो हुआ वायरल, धुलवाए कपड़े और दी निलंबित करने की धमकी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers