Valentine’s Day for single people: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है। एक तरफ वसंत के रूप में प्रकृति का उल्लास, तो दूसरी तरफ 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक दुनिया भर में मनाया जाने वाला वैलेंटाइन वीक। इसे हम प्रेम दिवस, प्यार का उत्सव और आत्मीय स्नेह का दिन भी कहते हैं। प्यार और स्नेह के इस हफ्ते को हम अपने पार्टनर या किसी खास व्यक्ति के साथ मनाना पसंद करते हैं।
जो लोग रिलेशनशिप में नहीं हैं या जो किसी टॉक्सिक रिश्ते से बाहर निकल आए हैं, वे अकसर इन दिनों में उदास हो जाते हैं। मगर किसी और को प्यार करने से पहले जरूरी है खुद को प्यार करना। तो अगर आप सेल्फ लव में हैं और अपने लिए वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो हमारे पास आपके लिए बहुत स्पेशल आइडियाज हैं। सिंगल होते हुए भी आप कैसे सेलिब्रेट कर सकती हैं प्यार का ये उत्सवी सप्ताह।
अगर आप सिंगल हैं और इस ट्रेंडिंग हैश टैग को देखकर निराश हो जाती हैं, तो परेशान न हों। वैलेंटाइन का मतलब वह व्यक्ति होता है, जिनके प्रति आप बेहद स्नेह रखती हैं। आपके जीवन में कई ऐसे लोग होंगे जिनसे आपको बेहद स्नेह और प्यार होगा आप उनके साथ इस दिन को सेलिब्रेट कर सकती हैं।
Valentine’s Day for single people: आरती कहती हैं, “कई ऐसे व्यक्ति हैं जो सिंगल हैं। इसका मतलब बिल्कुल भी यह नहीं है कि वे अकेले हैं। बात यदि सिंगल पेरेंट्स की करें, तो उनका बेशकीमती वैलेंटाइन उनके पास होता है। वहीं कई लोग धोखा खाने के बाद सिंगल रहना उचित समझते हैं, उनके पास भी माता-पिता और कई ऐसे नजदीकी मित्र होते हैं, जिनसे उन्हें खूब स्नेह होता है।