Meaning of colorful roses: प्यार का महीना फरवरी शुरू हो गया है। ये महीना प्रेमी कपल के लिए काफी खास होता है क्योकि इस महीने वैलेंटाइन डे आता है। युवा सालभर इसका इंतजार करता है और इस हफ्ते को कई तरीको से मनाता है। प्यार का इजहार करने से इस वीक की शुरूआत होती है। 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी वैलेंटाइन डे तक प्रेमी परिंदे अलग-अलग तरह से इस हफ्ते को मनाते है। इसकी शुरूआत 7 फरवरी रोज डे के साथ शुरू होती है। लेकिन क्या आप जानते है कि हर रंग के गुलाब का अपना महत्व होता है। तो आज हम आपको बताएंगे कि क्या है रंग बिरंगे गुलाबों का महत्व।
Meaning of colorful roses: रोज डे के दिन लोग ज्यादातर एक-दूसरे को लाल रंग का गुलाब देते हैं। लाल रंग का गुलाब प्यार का प्रतीक होता है। आप जिसे प्यार करते हैं, उसे लाल गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। लाल गुलाब प्यार, पैशन और इमोशन्स से जुड़ा हुआ माना जाता है। लाल गुलाब की ये खासियत होती है कि इसे देकर आप सामने वाले को एहसास दिलाते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।
Meaning of colorful roses: गुलाब का यह रंग जुनून का प्रतीक होता है। यह उत्साह, इच्छा को दर्शाता है। कपल्स अपने प्यार में जोश और उत्साह लाने के प्रतीक के लिए ऑरेंज गुलाब दे सकते हैं। प्यार का इजहार करने के लिए नारंगी गुलाब दिया जाता है। आप जिससे अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं, उसे ये गुलाब दे सकते हैं।
Meaning of colorful roses: पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है। अगर आप अपने दोस्तों को यह बताना चाहते हैं कि आप उनसे प्यार करते हैं तो आप उन्हें पीला गुलाब दे सकते हैं। पीला रंग खुशी और गुड हेल्थ का भी प्रतीक है। पीले रंग का गुलाब दे उसे दे जिससे आप दोस्ती करना चाहते हैं। पीला गुलाब दोस्ती और नई शुरुआत का प्रतीक होता है।
Meaning of colorful roses: सफेद गुलाब तब दिया जाता है जब आपकी किसी से बहुत ज्यादा लड़ाई हुई हो लेकिन अब आप सबकुछ भूलकर एक नए तरीके से अपने रिश्ते की शुरूआत करना चाहते हैं। इसके अलावा सफेद गुलाब शांति का प्रतीक भी माना जाता है। सफेद रंग पीस का प्रतीक होता है, इसलिए आपको जिसके साथ गिले-शिकवे दूर करने हो, उन्हें सफेद गुलाब दे सकते हैं। सफेद गुलाब देकर आप लोगों की नाराजगी दूर कर सकते हैं।
Meaning of colorful roses: वैलेंटाइन डे सिर्फ कपल्स के लिए ही नहीं होता। इसे आप अपने माता-पिता के साथ भी मना सकते हैं। ऐसे में रोज डे के दिन आप उन्हें पिंक गुलाब दे सकते हैं। किसी को धन्यवाद कहने के लिए पिंक गुलाब दिया जाता है। गुलाबी गुलाब आप उन्हें दे सकते हैं, जिन्हें आप बहुत पसंद करते हैं। आप दोस्ती में भी गुलाबी गुलाब दे सकते हैं।
Meaning of colorful roses: काला गुलाब बहुत कम देखने को मिलता है। काला रंग दुश्मनी को दिखाता है, इसलिए काला गुलाब सिर्फ दुश्मनों को दिया जाता है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: