कोलकाता। Budget 2023 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट को जनविरोधी करार दिया है। उनके मुताबिक इस बजट से आम लोगों, गरीबों, बेरोजगारों को कुछ भी लाभ होने वाला नहीं है। केंद्र ने अपनी राजनीतिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है।
Budget 2023 बीरभूम जिले के बोलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया है कि 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना मनरेगा का फंड बजट में कम कर दिया गया है। टैक्स में कोई राहत नहीं मिली है। ममता ने कहा कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात पिछले बजट में की गई थी, आज भी इसे पूरा नहीं किया गया। केंद्र राज्यों से जीएसटी के तौर पर रुपये वसूलता है लेकिन हमारा हिस्सा नहीं देता। केंद्र का यह बजट केवल गुमराह करने वाला है।
#पश्चिमबंगाल की मुख्यमंत्री #ममताबनर्जी ने बजट को "भविष्यवादी नहीं बल्कि पूर्ण अवसरवादी" कहा है। आशा की कोई किरण नहीं है, केवल अंधकार है। ये गरीब विरोधी बजट।#Budget2023 #BudgetSession #Budget #UnionBudget2023 #MamtaBanerjee #WestBengal pic.twitter.com/rxreXgFXS6
— Dhananjay Mandal (@dhananjaynews) February 1, 2023