Garba Night 2023: गरबा खेलने के दौरान 13 साल के बच्चे सहित 10 लोगों की हार्ट अटैक से मौत, मची अफरातफरी | 10 People Dies While Garba in Gujrat

Garba Night 2023: गरबा खेलने के दौरान 13 साल के बच्चे सहित 10 लोगों की हार्ट अटैक से मौत, मची अफरातफरी

गरबा खेलने के दौरान 13 साल के बच्चे सहित 10 लोगों की हार्ट अटैक से मौत, मची अफरातफरी! Garba Night 2023: 10 People dies

Edited By :  
Modified Date: October 23, 2023 / 09:54 AM IST
Published Date: October 23, 2023 9:54 am IST

कपड़वंज: Garba Night 2023 नवरात्रि पर्व के 9 दिन तक गुजरात सहित पूरे भारत में गरबा की धूम देखते ही बनती है। इस साल में अलग-अगल अंदाज में गरबा करने का वीडियो सामने आया। लेकिन इस बीच गरबाद के दौरान मौत की खबरें सामने आ रही है। बाताय जा रहा है कि गरबा करने के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 17 साल का एक लड़का भी शामिल है। सबसे अहम बात तो ये है कि सभी लोगों की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है।

Read More: Indore Crime News: ड्रग्स इन बुर्का! तस्करी करती महिला को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार 

Garba Night 2023 मिली जानकारी के अनुसार गरबा खेलने के दौरान 17 साल के युवक वीर शाह को दिल का दौरा पड़ा और उसके नाम से खून बहने लगा। कपड़वंज के गरबा ग्राउंड में वीर शाह के नाक से खून बहने के बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया। शारीरिक रूप से स्वस्थ्य 17 साल के वीर ने नवरात्र के छठे दिन गरबा में हिस्सा लिया। उसकी अचानक मौत होने से परिवार सहित पूरे गांव में शोक का माहौल है।

Read More: MP Election 2023: BJP में उठा बगावत का स्वर, उम्मीदवार बदलने की मांग को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री ने खोला मोर्चा… 

वीर की मौत के बाद गरबा आयोजकों ने गरबा डांस कार्यक्रम को बंद कर दिया। इस पूरी घटना से अंजान वीर शाह के पिता रिपल शाह को इसकी सूचना दी गई। रिपल शाह और उनकी पत्नी कपडवंज में दूसरे गरबा ग्राउंड में थे। जैसे ही माता पीता को वीर की सूचना मिली दोनों तुरंत वीर के पास पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। जवान बेटे की मौत के बाद रीपल शाह और उसकी पत्नी सदमे में है। रीपल शाह ने सभी युवाओं को हाथ जोड़ कर अपील की है कि वो गरबा खेलते वक्त अपना ध्यान रखें और ब्रेक लेकर खेलें।

Read More: Jagdalpur News: नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, लकड़ी के स्पाइक्स किए जब्त

गुजरात में फिलहाल नवरात्रि का त्योहार जोरो-शोरों से मनाया जा रहा है। हालांकि इस दौरान गरबा खेलते हुए युवाओं को हार्ट अटैक आने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं और बीते 24 घंटे में अलग-अलग जगहों पर कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि नवरात्रि के 6 दिनों में 108 इमरजेंसी एंबुलेंस को 521 कॉल्स सिर्फ हार्ट से जुड़े मामलों के लिए और सांस फूलने की समस्या के लिए आए हैं। वीर शाह की मौत से पहले अहमदाबाद के 24 साल के युवक की गरबा खेलते समय अचानक गिरने से मौत हो गई थी। वहीं बड़ौदा के डभोई में 13 साल के बच्चे की मौत गरबा खेलने के दौरान हार्ट अटैक आने से हुई थी।

Read More: Gautami Tadimalla Resigns: चुनावी साल में भाजपा को तगड़ा झटका, 25 साल से पार्टी के लिए काम कर रही नेत्री ने दिया इस्तीफा

इसके अलावा कपड़वंज के 17 साल के सगीर की मौत भी गरबा खेलते समय हुई। बड़ौदा के ही एक 55 साल के व्यक्ति की अपनी सोसाइटी में गरबा खेल रहे थे और अचानक हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई। राजकोट से भी गरबा खेलते वक्त 2 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।

 

 

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers