Pradeep Mishra sawan somvar upaye

सावन का पहला सोमवार और अष्टमी की तिथि एक ही दिन, बन रहा दुर्लभ संयोग, पंडित मिश्रा के उपाय से पूरी होगी हर मुराद

Pradeep Mishra sawan somvar upaye सावन का पहला सोमवार और अष्टमी की तिथि आज, पंडित मिश्रा के उपाय से पूरी होगी हर मुराद

Edited By :   Modified Date:  July 10, 2023 / 10:25 AM IST, Published Date : July 10, 2023/10:01 am IST

Pradeep Mishra sawan somvar upaye: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। ऐसे में भगवान भोलेनाथ का प्रिय सावन के महीने की शुरूआत हो चुकी है। शिव कथा करने वाले पंडित मिश्रा का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने सावन के महीने में आसान और छोटा सा उपाय बताआ है, जिस करने से आपके जीवन की सारी समस्याए खत्म हो जाएंगी।

Pradeep Mishra sawan somvar upaye: सावन सोमवार के दिन अगर अष्टमी तिथि पड़े और उश दिन भगवान शिव को 5 वेलपत्र चढ़ा दी जाए तो व्यक्ति जो सोचता है, जिस कामना से, जिस मनमावांचिछ फल के लिए उस व्यक्ति की वो कामना मात्र 3 महीने में पूरी हो जाती है। गौरतलब है कि आज का दिन काफी अहम है। आज सावन का पहला का सोमवार है साथ ही आज सोमवार के साथ अष्टमी की तिथि भी है। अगर आज कोई व्यक्ति कोई ये उपाय करेगा तो उसकी कामना भगवान भोलेनाथ 3 महीनों में पूरी कर देंगे।

ये भी पढ़ें- बढ़ने जा रहे रेत के दाम, थमने जा रहे रेत डंपर के पहिए, ये बड़ी वजह आई सामने

ये भी पढ़ें- सावन के पहले सोमवार पर बन रहा गजकेसरी राजयोग, इन 5 राशियों के जातकों पर भोलेनाथ होंगे मेहरबान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sharma Ruchi (@ruchisharma5255)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें